Album: Aapka Pyar Baba
Singer: Mukesh Tomar
Music: Ashit Desai
Lyrics: Satish Chandra
Label: Zee Music Co.
Released: 2020-02-13
Duration: 04:10
Downloads: 3094
आपका प्यार बाबा बरसता रहे आपका प्यार बाबा बरसता
रहे हम सितरें यूँही जगमगाते रहें सामने आप हो,
साथ में आप हो सामने आप हो, साथ में
आप हो आपसे हम मिलन यूँ मनाते रहें
आपका प्यार बाबा बरसता रहे हुई खुशहाल है
ज़िंदगानी हो गए हैं सफल अपने हर पल स्नेह
सागर में ऐसे समाएं मीट गई मन की है
सारी हलचल यूँही वरदानों का हाथ सिर पर
रहे यूँही वरदानों का हाथ सिर पर रहे हम
दुआओं से दामन सजाते रहें आपका प्यार बाबा
बरसता रहे हम सितरें यूँही जगमगाते रहें आपका प्यार
बाबा बरसता रहे आपका प्यार बाबा बरसता रहे
ज्ञान की ज्योति जीवन में जागी खेल लगने लगा
जग का प्यारा रचता प्यारा है, रचना भी प्यारी
विश्व लगने लगा अपना सारा शक्तियों से यूँ
शृंगार करते रहें शक्तियों से यूँ शृंगार करते रहें
स्वर्ग धरती के आँगन सजाते रहें आपका प्यार
बाबा बरसता रहे आपका प्यार बाबा बरसता रहे हम
सितरें यूँही जगमगाते रहें सामने आप हो, साथ में
आप हो सामने आप हो, साथ में आप हो
आपसे हम मिलन यूँ मनाते रहें आपका प्यार
बाबा बरसता रहे