Album: Apna Hari Hai Hazar Haathwala With Dialogue
Music: Lata Mangeshkar, Kalyanji-Anandji
Lyrics: Pradeep
Label: Saregama
Released: 1972-01-01
Duration: 06:03
Downloads: 75206
हाँ प्रहलाद, नर्क क्या है? 'संसार' संसार! 'गुरुजी, जहाँ
स्वार्थ के लिए पाप, हिंसा, अधिकार के लिए बैर
और अत्याचार होता है, वो संसार नर्क है' बराबर,
बराबर अच्छा प्रहलाद, बताओ स्वर्ग क्या है? 'संसार'
संसार! नर्क भी संसार, स्वर्ग भी संसार! 'हाँ गुरुजी,
जीवन-मरन, हानि-लाभ और सुख-दुख के कर्ता-धर्ता श्री हरि ही
हैं ये समझकर जहाँ सभी जीव श्री हरि का
ध्यान करे, वो संसार स्वर्ग है' ये श्री
हरि क्या है? 'श्री हरी क्य नहीं है! श्री
हरि पाप धोने वाली गंगा, दुष-बैर मिटाने वाले अमृत
दुर्जन को सज्जन बनाने वाले तंत्र मोक्ष मिलके के
मंत्र भव सागर से पार उतारने वाली नौका और
स्वर्ग जाने की सीढ़ी है' ये मैं नहीं
मानता, उसे माने कैसे जो कभी दिखाई नहीं देता?
'जो आँखे विषय, वासना और संसारिक माया में डूबी
हुई हो उन्हें श्री हरि नहीं दिखाई देते जीव
को जब संसार नहीं दिखता तब श्री हरि दिखते
हैं' श्री हरि के चार हाथ हैं ना? 'हरि
के तो हज़ार हाथ हैं, सत्या' मैं कहता
डंके की चोट पर... मैं कहता डंके की चोट
पर ध्यान से सुनियो लाला अपना हरि है
हज़ार हाथ वाला वो दीन-दयाला, हरि है हज़ार हाथ
वाला (वो दीन-दयाला, हरि है हज़ार हाथ वाला)
क्या कहना समरथ साईं का... क्या कहना समरथ साईं
का क्या से क्या कर डाला अपना हरि
है हज़ार हाथ वाला (वो दीन-दयाला, हरि है हज़ार
हाथ वाला) ओ, कौन बटोरे कंकर-पत्थर... कौन बटोरे
कंकर-पत्थर जब हो हाथ में हीरा जब हो हाथ
में हीरा कंचन सदा रहेगा कंचन कंचन सदा रहेगा
कंचन और कथिर कथिरा और कथिर कथिरा ताज
के आगे झूठ का निकला... ताज के आगे झूठ
का निकला हरदम यहाँ दीवाला अपना हरि है
हज़ार हाथ वाला (वो दीन-दयाला, हरि है हज़ार हाथ
वाला) मैं कहता डंके की चोट पर ध्यान
से सुनियो लाला अपना हरि है हज़ार हाथ
वाला (वो दीन-दयाला, हरि है हज़ार हाथ वाला)
ओ, कोई झुका नहीं सकता जक में... कोई झुका
नहीं सकता जक में अपने प्रभु का झंडा अपने
प्रभु का झंडा जो उसको छेड़ेगा उसके... जो उसको
छेड़ेगा उसके सिर पे पड़ेगा डंडा सिर पे पड़ेगा
डंडा युगों-युगों से इस धरती पर... युगों-युगों से
इस धरती पर उसी का है बोलबाला अपना
हरि है हज़ार हाथ वाला (वो दीन-दयाला, हरि है
हज़ार हाथ वाला) मैं कहता डंके की चोट
पर ध्यान से सुनियो लाला अपना हरि है
हज़ार हाथ वाला (वो, दीन-दयाला, हरि है हज़ार हाथ
वाला) वो दीन-दयाला, है रखवाला (वो दीन-दयाला, है
रखवाला) वो दीन-दयाला, है रखवाला (वो दीन-दयाला, है रखवाला)
क्या मारेगा मार दीवाला (क्या मारेगा मार दीवाला)
वो दीन-दयाला, है रखवाला दीन-दयाला (वो दीन-दयाला, है रखवाला
दीन-दयाला) (वो दीन-दयाला, है रखवाला दीन-दयाला) (वो दीन-दयाला, है
रखवाला दीन-दयाला)