Album: Baharon Ki Ranginiyon Ko Chura Kar
Singer: Shabbir Kumar
Music: Laxmikant - Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Label: T-Series
Released: 1986-04-02
Duration: 06:44
Downloads: 78706
बहारों की रंगीनियों को चुराकर वो कलियों की मुस्कान
होंठों पे लेकर सितारों से वो माँग अपनी सजाकर
वो आएगी एक दिन मेरे पास चलकर वही
है वही मेरी जुस्तजू तस्वीर जिस की आँखों में
है बहारों की रंगीनियों को चुराकर वो कलियों
की मुस्कान होंठों पे लेकर सितारों से वो माँग
अपनी सजाकर वो आएगी एक दिन मेरे पास चलकर
झील के जैसी गहरी वो आँखें मदिरा के
छलके प्याले हो जिन में कमर होगी उस की
ऐसी कि जैसे कोई लचकती फूलों की डाली कोई
लचकती फूलों की डाली कटी डोर लहराए जैसे
हवा पर जो मुश्किल से हाथों मे आए, सितमगर
वो आएगी एक दिन मेरे पास चलकर वही
है वही मेरी जुस्तजू तस्वीर जिस की आँखों में
है बहारों की रंगीनियों को चुराकर रेश्मीं ज़ुल्फ़ें
रातों से काली गुलाबों की सुर्खी, होठों की लाली
चंदन सी बाहें, जन्नत की राहें उभरता वो सीना,
दिलों की तबाही उभरता वो सीना, दिलों की तबाही
वो आएगी-आएगी मग़रूर दिलबर सितारों कि दुनिया से
इक दिन ज़मीं पर वो आएगी इक दिन मेरे
पास चलकर वही है वही मेरी जुस्तजू तस्वीर
जिस की आँखों में है बहारों की रंगीनियों को
चुराकर जमा कर के इन हुस्न की ख़ूबियों
को बनेगी वो मेरे खयालों की मल्लिका जो आँखों
में लेकर नशा हल्का-हल्का सिमट जाएगी मेरी बाँहों मे
आकर सिमट जाएगी मेरी बाँहों में आकर मेरी
दुनिया रख देगी जन्नत बनाकर वो कलियों की मुस्कान
होंठों पे लेकर सितारों से वो माँग अपनी सजाकर
वो आएगी इक दिन मेरे पास चलकर ओ,
तू ही है तू, मेरी जुस्तजू तस्वीर जिस की
आँखों में है तू ही है तू, मेरी जुस्तजू
तस्वीर जिस की आँखों में है