Album: Baras Baras Inder Raja
Singer: Prakash Mali
Music: Mewadi Brothers
Lyrics: Prakash Mali
Label: RDC / PRG Music & Films Studio
Released: 2017-06-09
Duration: 06:21
Downloads: 56950
हम भक्तो का है इस जग में छोटा सा
परिवार हम पर रहे बरसता यू ही सदा तुम्हारा
प्यार हम भक्तो का है इस जग में छोटा
सा परिवार हम पर रहे बरसता यू ही सदा
तुम्हारा प्यार के सब कुछ तेरे हवाले तुम्हारे बिना
कौन संभाले तेरा प्यार पाने को जनम लिया है
जो कुछ है हमारा वो है तुम्हारा दिया है
सेवा तुम्हारी कर ना सके तो जीवन है बेकार
हम पर रहे बरसता यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार
के सब कुछ तेरे हवाले तुम्हारे बिना कौन संभाले
हमें अगर ना मिलता सहारा तुम्हारा भला कैसे होता
गुजरा हमारा तेरी शरण में आकर हमको चैन मिला
हर बार हम पर रहे बरसता यूं ही सदा
तुम्हारा प्यार नहीं और कोई तमन्ना हमारी बस इतनी
सी है तुमसे अर्ज हमारी दर्शन दे दो होगा
हम पर बहुत बड़ा उपकार हम पर रहे बरसता
यूँ ही सदा तुम्हारा प्यार के सब कुछ तेरे
हवाले तुम्हारे बिना कौन संभाले हम भक्तो का है
इस जग में छोटा सा परिवार हम पर रहे
बरसता यू ही सदा तुम्हारा प्यार के सब कुछ
तेरे हवाले तुम्हारे बिना कौन संभाले