Album: Bhai Bahan
Singer: Sadhana Sargam
Music: Satish Dehra
Lyrics: Sudhakar Sharma
Label: Koo Koo TV Entertainment
Released: 2021-08-17
Duration: 04:24
Downloads: 58977
हर बँधन से प्यारा है ये भाई-बहन का बँधन
हर बँधन से प्यारा है ये भाई-बहन का बँधन
जब-जब देखूँ तुझको, भैया, हो जब-जब देखूँ तुझको,
भैया, याद आता है बचपन अजब, अनोखा, न्यारा
है ये भाई-बहन का बँधन हो, हर बँधन से
प्यारा है ये भाई-बहन का बँधन एक आँगन
में खेले दोनों, एक आँचल में सोए हाँ, एक
आँगन में खेले दोनों, एक आँचल में सोए बात-बात
पर रूसे मटके, कभी हँसे, कभी रोए झूठ-मूठ
के हाथी-घोड़े, झूठ-मूठ के कँगन जब तक चाँद सितारे,
भैया, हो जब तक चाँद सितारे, भैया, अब ना
हो कोई अनबन अजब, अनोखा, न्यारा है ये
भाई-बहन का बँधन हर बँधन से प्यारा है ये
भाई-बहन का बँधन मंगल टीका करके, बहना, रक्षा
धागे बाँधे हो, मंगल टीका करके, बहना, रक्षा धागे
बाँधे 'उमर हजारी हो भैया की', बहना दुआ ये
माँगे प्यार हमारा ऐसे महके जैसे महके चंदन
जब-जब तेरे द्वार पे आऊँ, हो जब-जब तेरे द्वार
पे आऊँ, देखूँ प्रेम का मैं दर्पण अजब,
अनोखा, न्यारा है ये भाई-बहन का बँधन हो, हर
बँधन से प्यारा है ये भाई-बहन का बँधन
जब-जब देखूँ तुझको, भैया, हो जब-जब देखूँ तुझको, भैया,
याद आता है बचपन अजब, अनोखा, न्यारा है
ये भाई-बहन का बँधन हर बँधन से प्यारा है
ये भाई-बहन का बँधन भाई-बहन का बँधन