Album: Bhool Sakta Hai Bhala Kaun Tumhari Aankhen
Singer: Mahendra Kapoor
Music: N. Dutta
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Label: Saregama
Released: 1961-01-01
Duration: 03:00
Downloads: 13315
भूल सकता है भला कौन ये प्यारी आँखें रंग
में डूबी हुई नींद से भारी आँखें भूल सकता
है भला कौन मेरी हर साँस ने, हर
सोच ने चाहा है तुम्हें जब से देखा है
तुम्हें, तब से सराहा है तुम्हेँ बस गई हैं
मेरी आँखों में तुम्हारी आँखें रंग में डूबी हुई
नींद से भारी आँखें भूल सकता है भला कौन
तुम जो नज़रों को उठाओ तो सितारे झुक
जाएँ तुम जो पलकों को झुकाओ तो ज़माने रुक
जाएँ क्यों न बन जाएँ इन आँखों की पुजारी
ऑंखें रंग में डूबी हुई नींद से भारी आँखें
भूल सकता है भला कौन जागती रातों को
सपनों का ख़ज़ाना मिल जाए तुम जो मिल जाओ
तो जीने का बहाना मिल जाए अपनी क़िस्मत पे
करें नाज़ हमारी आँखें भूल सकता है भला
कौन ये प्यारी आँखें रंग में डूबी हुई नींद
से भारी आँखें भूल सकता है भला कौन