Album: Chaaha Hai Tujhko
Music: Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Darshan, Sanjeev
Lyrics: Sameer
Label: Tips Industries Ltd
Released: 1999-07-09
Duration: 04:41
Downloads: 25087874
चाहा है तुझको, चाहूँगा हर दम मर के भी
दिल से ये प्यार ना होगा कम तेरी याद
जो आती है, मेरे आँसू बहते हैं 'अपना तो
मिलन होगा', पल-पल ये कहते हैं क्या ये
ज़िंदगानी है बस तेरी कहानी है बस तेरी कहानी
है ये जो ज़िंदगानी है चाहा है तुझको,
चाहूँगा हर दम मर के भी दिल से ये
प्यार ना होगा कम तेरी वो बातें, वो
चाहत की रस्में झूठे थे वादे, क्या झूठी थी
कस्में? जान-ए-तमन्ना, क्या ये सच है? बस इतना कह
दे टूट जाए ना लम्हा एतबार का दे
कोई सिला मेरे इंतज़ार का चाहा है तुझको, चाहूँगी
हर दम मर के भी दिल से ये प्यार
ना होगा कम तेरी हूँ तेरी, जो चाहे
क़सम ले-ले मुझको हमराही तू अपने ग़म दे-दे सारी
उमर ही मुझको दर्द जुदाई का सहना रास्ते
में खोई है मंज़िलें मेरी मेरे साथ जाएँगी मुश्किलें
मेरी चाहा है तुझको, चाहूँगा हर दम मर के
भी दिल से ये प्यार ना होगा कम
तू सामने है मेरे, फिर क्यूँ ये दूरी है?
तुझे कैसे बताऊँ मैं, हाए, क्या मजबूरी है? ये
भी कोई जीना है? सिर्फ़ आँसू पीना है सिर्फ़
आँसू पीना है, ये भी कोई जीना है?