Album: Chehara Tera Chehara
Singer: Anuradha Paudwal, Kumar Sanu
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 1998-12-30
Duration: 06:09
Downloads: 1940514
चेहरा, तेरा चेहरा सपना है मेरा चाहूँ तुझे कितना,
ना मुझे है पता चेहरा, तेरा चेहरा सपना है
मेरा चाहूँ तुझे कितना, ना मुझे है पता
आ ढूँढ ले, मैं कहाँ खो गया ये इश्क़
में हम को क्या हो गया? चाहत की
ये जाने कैसी मंज़िल है हम कहाँ है, ये
बताना मुश्किल है अब हमें इन्हीं राहों पे चलना
हैं कुछ भी हो ये रस्ता ना बदलना हैं
तन्हाई, दो प्रेमी, कोई ना तीसरा चेहरा,
तेरा चेहरा सपना है मेरा चाहूँ तुझे कितना, ना
मुझे है पता ये जिस्म है ख़ुशबुओं से
बना मैं हूँ तेरे प्यार का आईना तेरे
छूने से बदन क्यूँ जलाता है? जाने कितने रंगों
में यूँ ढलता हैं चिंगारी है मेरी जलती साँसों
की गर्मी है ये मेरी प्यासी आँखों की
मैं प्यासा सेहरा हूँ, सावन की तू घटा
चेहरा, तेरा चेहरा सपना है मेरा चाहूँ तुझे कितना,
ना मुझे है पता चेहरा, तेरा चेहरा सपना है
मेरा चाहूँ तुझे कितना, ना मुझे है पता
ना मुझे है पता ना मुझे है पता ना
मुझे है पता