Album: Chori Chori Dil Tera
Singer: Kumar Sanu, Sujata Goswamy
Music: Anu Malik
Lyrics: Rani Malik
Label: Shemaroo Entertainment Ltd.
Released: 1993-08-02
Duration: 06:39
Downloads: 32764741
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे धीरे-धीरे
पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे धीरे-धीरे
पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे
तू मेरे माथे की बिंदिया, तू नैनों का
काजल है मैं बरखा, तू बादल है तू मेरी
आँखों की निंदिया, तू ही मेरा जीवन है मैं
हूँ दिल, तू धड़कन है धड़कनों से तुझे
चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे,
अपना तुझे हम बनाएँगे धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ
के दूर फिर ना जाएँगे तुम से मिल
के जाना है, रिश्ता ये पुराना है लगता नहीं
कि कभी हम थे अजनबी फ़ासले मिटाए हैं, यूँ
क़रीब आए हैं खिल रही है हर तरफ़ वफ़ा
की चाँदनी चाँदनी से तुझे चुराएँगे, अपना तुझे
हम बनाएँगे चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम
बनाएँगे धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर
ना जाएँगे मैं तेरी बाँहों में साजन, सारी
उमर गुज़ारूँगी बस तुझ को ही चाहूँगी मैं तुझ
को दुल्हन बना के अपने संग ले जाऊँगा तेरे
नाज़ उठाऊँगा मेहँदी प्यार की रचाएँगे, अपना तुझे
हम बनाएँगे चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम
बनाएँगे धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर
ना जाएँगे