Album: Chukar Mere Man Ko Unwind Version
Singer: Mohammed Irfan
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Anjaan
Label: Strumm Entertainment
Released: 2022-05-05
Duration: 03:33
Downloads: 2957127
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा?
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा छू कर
मेरे मन को किया तूने क्या इशारा? तू
जो कहे, जीवन भर तेरे लिए मैं गाऊँ तेरे
लिए मैं गाऊँ गीत तेरे बोलों पे लिखता चला
जाऊँ लिखता चला जाऊँ मेरे गीतों में तुझे
ढूँढे जग सारा छू कर मेरे मन को किया
तूने क्या इशारा? आजा, तेरा आँचल ये (आजा,
तेरा आँचल ये) प्यार से मैं भर दूँ, प्यार
से मैं भर दूँ ख़ुशियाँ जहाँ भर की (ख़ुशियाँ
जहाँ भर की) तुझ को नज़र कर दूँ, तुझ
को नज़र कर दूँ तू ही मेरा जीवन,
तू ही जीने का सहारा छू कर मेरे मन
को किया तूने क्या इशारा? बदला ये मौसम, लगे
प्यारा जग सारा छू कर मेरे मन को किया
तूने क्या इशारा?