Album: De Taali Remix
Singer: Yo Yo Honey Singh, Armaan Malik, Shashwat Singh, DJ Sunny Singh UK, Pritam
Music: Subhash Jena
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Label: T-Series
Released: 2022-07-26
Duration: 03:57
Downloads: 46234
कष्टों को हरनेवाली, हर झोली भरनेवाली राजा हो या
मलंग हो, हर कोई तेरा सवाली हमने हिंदी की
कविता अंग्रेज़ी Pop में डाली गाने में Swag है,
लेकिन मन में Feeling श्रद्धा वाली सूनी-सूनी दिल
की डाली, हो (हो) कब मिलेगी सपनों वाली, हो?
(हो) मेरी नैया पार लगा दे, हो (हो) अरे,
सबके बिगड़े काम बनाने वाली तेरा वचन ना जाए
ख़ाली दे ताली (hey), ताली, दे ताली (hmm)
दे ताली (hey), ताली, दे ताली दे ताली,
दे ताली, दे ताली (Chicky-boom-boom) दे ताली, दे ताली,
दे ताली दे ताली, दे ताली, दे ताली (hmm)
दे ताली, दे ताली तेरा वचन ना जाए ख़ाली
इसको ਪਟੋਲਾ धुआँधार चाहिए ना Selfie खिंचाने वाली
Star चाहिए जो बीमे की रकम जैसा बढ़ता रहे
वो सस्ता-टिकाऊ वाला प्यार चाहिए (hmm) चेहरे तो
लाखों के हसीन हैं लगे दिलों की जगह जिनके
Machine हैं लगे जो दिखती हो जैसी हो असल
में वही वो सच्चे दिल वाली दिलदार चाहिए
हो, जिसके हाथों मदिरा जैसी, हो (हो) लगती हो
एक चाय की प्याली, हो (हो) उससे Introduce करा
दे, हो (हो) अरे, सबके फूटे भाग जगाने वाली
तेरा वचन ना जाए ख़ाली दे ताली (hey),
ताली, दे ताली (hmm) दे ताली (hey), ताली, दे
ताली दे ताली, दे ताली, दे ताली (Chicky-boom-boom)
दे ताली, दे ताली तेरा वचन ना जाए ख़ाली
मैं लड़का बिगड़ा-ਛਲਾਰੂ, तुझको दिल से मैं पुकारूँ
आज अपनी नज़रों से मैं तेरी नज़र उतारूँ हारूँ
बार-बार मैं तो भी आए मज़ा खेल के तेरी
आँखें गहरी, जितने मेरे कुएँ तेल के ऐसा
क्यूँ कर रही है? ऐसा क्यूँ कर रही है?
दिमाग़ पहले से ख़राब, नीयत क्यूँ कर रही है?
तेरे आशिक़ हैं मवाली, मुझको ना समझियो जाली करूँ
Rap, ना क़व्वाली क्योंकि... तेरा वचन ना जाए ख़ाली
दे ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली
दे ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली दे
ताली, दे ताली, दे ताली, दे ताली दे ताली,
दे ताली तेरा वचन ना जाए ख़ाली