Album: Desi Dan Bilzerian
Music: King, Arpan Kumar
Lyrics: Arpan Kumar
Label: Warner Music India
Released: 2021-10-15
Duration: 03:21
Downloads: 2455947
Yeah, Yeah, Yeah जो जानते नी उनको भी
लगूँ Familiar बना मैं शक से नी बेशक करूँगा
Clear मैं माल फूक के ना लिखूँ ये बुद्धि
तेज़ इतनी Album बना के फेंकूँ, एक Below ना
Million मैं मौज काटूँ जैसे, 'देसी Dan Bilzerian' जो
खाते खार साले बैठे आज Pavillion कल ही शाम
ऐसी बंदी से मिला था जिसका नाम पीछे Kaur,
पर Vibe थी Brazilian (haha) खेलें हम आग
से और खेलते हम राग से ये बच्चे कितने
भी बड़े, बड़े ना बाप से मैं नाम राशि
ऐसी रखके घूमता हूँ बंदे कहते नाम जीने का
तरीका सीखे आपसे खुल्ला खाना, खुद कमाना, खुल के
जीना जिनसे मिलता सब हसीना जैसे घूमता बहारों में
(flex) हाँ, हूँ कमीना पर नगीना लेके घूमूँ हर
महीना पूरा साल जैसे जीता हूँ त्योहारों में हाँ,
थोड़ा पापी, मैं गाली देता काफ़ी पर ज़िंदगी में
बढ़ने के लिए कभी ना चाटी तीन Button से
बहार छाती, Shine मारे Proud से और भाईचारा रखे
ना करते देख के हम जाती हल्ला काटे
पूरा हम झुँड से डरा ना करते करे फ़तेह
पूरी अधूरी जंग लड़ा ना करते आगाज़ मार दे
अंजाम से जो पहले हम वो काल बेटा जिनके
हाथ रोशनी धरा ना करते खड़ा घमंड हुआ तो
बात क्यूँ बैठाते हो? कमज़ोर देखके ही हाथ क्यूँ
उठाते हो? अकेले मोड़ दी कलाई अफलातूनों की तो
दुनिया हमसे कहती इतना कहके क्यूँ जताते हो? जो
राज़ रखले ऐसा राज़ किस्से राज़ी है? मैं हार
के भी जीता खेली ऐसी बाज़ी है ये सच
पसंद नहीं तो कान अपने करलो बंद मैं धीरे-धीरे
फाड़ू बेटा, कौन सी जल्दीबाज़ी है? आँखें बंद
करके भी मैं देखूँ दुनिया को ये दुनिया गैरों
से भी ज़्यादा अपनो से मरी हुई मुठी खोल
के मैं क्या ही लूँगा अपनो से जो अपनो
की ही आँखें मेरे चेहरे से जली हुई मेरे
हाथ दोनों बाँध दोगे झूठे इल्ज़ामो से तो मान
लूँगा गैरों के तुम साथ हो मगर हर बात
का जवाब देता है ये वक्त मेरी बातें कड़वी
या तुम कितने दिल के साफ हो आज भी
शिकंद ना माथे पर तुम देखोगे चाहे खड़ा अकेले,
चाहे कितने पीछे वार हो भले मंज़ूर ना हो
दुश्मनो से हारना पर दिल के टुकड़े होते है
जब दुश्मनो में यार हो एक दिन जब
पता चलेगा सच तो पैर ज़मीं छोड़ देंगे, आँखें
खुद से रूठ जाएँगी हम तो बैठे होंगे पोहोच
से भी दूर बेखबर तब जानी कड़वी ही ये
बातें तुमको खाएँगी अपना क्या है? हम तो बंदे
ही है Mood के जहाँ मिलेगा प्यार, हम वही
पे दिल लुटाएँगे हमसे क्या ही पाओगे तुम दिल
दुख के? हम तो इसकी भी नज़्म बनाके प्यार
लूट जाएँगे तीन नशे थे प्यार एक और जुड़
गया है तरक्की कहती राजा मुझको लेके उड़ गया
है कहती 'पकड़ में मैं ना आती अच्छे-अच्छों के
पर तुझमें ऐसा क्या है मेरा पूरा ध्यान मुड़
गया है' अब कहती हार का जुआ भी जीतेगा
मैं लिख के देती हूँ, ज़माना तेरे लिए रुक
गया है अगर पता चले फ़र्क़ तो मर्ज़ कोसेगा
मैं क्या हूँ दावा, तू खुद ज़हर जो पी
के उठ गया है (Uh-ho-ho-ho) जो जानते नी
उनको भी लगूँ Familiar बना मैं शक से नी
बेशक करूँगा Clear मैं माल फूकके ना लिखूँ ये
बुद्धि तेज़ इतनी Album बना के फेंकूँ, एक Below
ना Million मैं मौज काटूँ जैसे, 'देसी Dan Bilzerian'
जो खाते खार साले बैठे आज Pavillion कल ही
शाम ऐसी बंदी से मिला था जिसका नाम पीछे
Kaur, पर Vibe थी Brazilian