Album: Deva Ho Deva
Singer: Kishore Kumar, Asha Bhosle
Music: Super Cassettes Industries Private Limited
Lyrics: Anjaan
Label: T-Series
Released: 1988-07-07
Duration: 06:12
Downloads: 508072
हे, देवा, ओ, देवा, गली-गली में तेरे नाम का
है शोर देवा, ओ, देवा, गली-गली में तेरे
नाम का है शोर हम भी पुकारें, कब होगी,
देवा, तेरी नज़र हमारी ओर ॐ नमः गणेशाय
(ॐ नमः गणेशा) ॐ नमः गणेशाय (ॐ नमः गणेशा)
देवा, ओ, देवा, गली-गली में तेरे नाम का
है शोर हम भी पुकारें, कब होगी, देवा, तेरी
नज़र हमारी ओर ॐ नमः गणेशाय (ॐ नमः
गणेशा) ॐ नमः गणेशाय (ॐ नमः गणेशा) सबसे
बड़ा तू, हर देवता से पहले है तेरा नाम
हर दुख मिटाए, बिगड़ी बनाए, आए तू सबके काम
आए हैं हम तेरे द्वारे, तुझसे बड़ी आस लगाए
तेरी दया से, देवा, हर सपना सच हो जाए
अपने सपने होंगे पूरे अपने सपने होंगे पूरे
ऐसा भी दिन कभी आएगा देवा, ओ, देवा,
गली-गली में तेरे नाम का है शोर हम भी
पुकारें, कब होगी, देवा, तेरी नज़र हमारी ओर
मन में रहे, तू मन में बसे तू, जाने
तू मन की बात मिलना-बिछड़ना, बनना-बिगड़ना, सबकुछ है तेरे
हाथ तेरे ये खेल निराले, यहाँ कोई समझ ना
पाए जहाँ कहाँ, अंजाने क्या अनहोनी हो जाए
देखे तू सबको तेरे नज़र से देखे तू सबको
तेरे नज़र से बच के कहाँ कोई जाएगा
देवा, ओ, देवा, गली-गली में तेरे नाम का है
शोर हम भी पुकारें, कब होगी, देवा, तेरी नज़र
हमारी ओर ॐ नमः गणेशाय (ॐ नमः गणेशा)
ॐ नमः गणेशाय (ॐ नमः गणेशा) इस धरती
पर पाप ना हो (ॐ नमः गणेशा) कोई दुख-संताप
ना हो (ॐ नमः गणेशा) जीवन में सत्कर्म
करें पालन अपना धर्म करे जब कोई अन्याय करे
तू ही उसका न्याय करे (ॐ नमः गणेशा)
तू ही उसका न्याय करे (ॐ नमः गणेशा) (ॐ
नमः गणेशा)