Album: Dhadkan
Music: Neelanjana Ray, Himesh Reshammiya
Lyrics: Himesh Reshammiya
Label: Himesh Reshammiya Melodies LLP
Released: 2023-09-20
Duration: 04:09
Downloads: 1692
आशिक़ी का मौसम जब-जब आएगा यादों का कारवाँ तब-तब
लाएगा धड़कन मेरी ये दिल, हर एक लमहा
तुझसे ही है आशना बारिश का मौसम तड़पाए मुझको
बिन तेरे, ऐ, साजना है मेरी ये इतनी
आरज़ू, तू मुझ में खो जा, डूब जा ऐ,
मेरे संग, मेरे हमनवा, मस्ती में जी ले तू
ज़रा है मेरी ये इतनी आरज़ू, तू मुझ में
खो जा, डूब जा ऐ, मेरे संग, मेरे हमनवा,
मस्ती में जी ले तू ज़रा तेरी राह
देखूँ मैं शाम-सवेरे, जानाँ मिलने की शाम आई, तू
ना तरसाना बेक़रारियाँ हैं, बेफ़िक्रियाँ भी तेरा-मेरा रिश्ता है
कितना अनजाना रंग लाएगा ये अफ़साना धड़कन मेरी
ये दिल, हर एक लमहा तुझसे ही है आशना
बारिश का मौसम तड़पाए मुझको बिन तेरे, ऐ, साजना
तेरे पास आने से मुझको चैन मिलता है
तेरी आँखों में मुझको तो नूर-ए-इश्क़ दिखता है तेरी-मेरी
साँसों की सरसराहट आवारा पर इस आवारग़ी में इश्क़
मेरा खिलता है दीवानेपन में दिल रहता है
धड़कन मेरी ये दिल, हर एक लमहा तुझसे ही
है आशना बारिश का मौसम तड़पाए मुझको बिन तेरे,
ऐ, साजना है मेरी ये इतनी आरज़ू, तू
मुझ में खो जा, डूब जा ऐ, मेरे संग,
मेरे हमनवा, मस्ती में जी ले तू ज़रा है
मेरी ये इतनी आरज़ू, तू मुझ में खो जा,
डूब जा ऐ, मेरे संग, मेरे हमनवा, मस्ती में
जी ले तू ज़रा