Album: Dher Tak Chala Hindi
Singer: Arijit Singh
Music: Sunny M.R.
Lyrics: Ashish Pandit
Label: Aditya Music
Released: 2013-12-15
Duration: 04:37
Downloads: 175581
देर तक चला, दूर तक चला फिर भी ना
दिखा सवेरा अपने हाथों से खुद नसीब में मैंने
है लिखा अँधेरा टूटे हुए ख़ाबों का पलकों
पे डेरा यादों को तेरी ही यादों ने घेरा
सूनी हैं बाँहें, सूनी हैं रहें सूना सफ़र है
ये मेरा है बस धुआँ ही धुआँ नज़र
में मैं देखता हूँ जहाँ है बस धुआँ ही
धुआँ नज़र में मैं देखता हूँ जहाँ आसमाँ
से गिरा जैसे तारा मैं दर-ब-दर हो गया Umm-hmm,
दूर तू क्या गया बेसहारा मैं इस कदर हो
गया हो-ओ, रह गया और क्या बाँकी? Umm-hmm,
हो गया सब तबाह मेरा देर तक चला,
दूर तक चला फिर भी ना दिखा सवेरा अपने
हाथों से खुद नसीब में मैंने है लिखा अँधेरा
टूटे हुए ख़ाबों का पलकों पे डेरा यादों
को तेरी ही यादों ने घेरा सूनी हैं बाँहें,
सूनी हैं रहें सूना सफ़र है ये मेरा
है बस धुआँ ही धुआँ नज़र में मैं देखता
हूँ जहाँ है बस धुआँ ही धुआँ नज़र में
मैं देखता हूँ जहाँ