Album: Dil Deewana
Singer: Sagar Kalra
Label: United Entertainment
Released: 2020-01-28
Duration: 03:27
Downloads: 551802
माना कि तुम साथ नहीं हो मेरे दिल के
पास नहीं हो माना कि तुम साथ नहीं हो
मेरे दिल के पास नहीं हो मैंने ये माना
फ़िर भी आस लगी है दिल में तुम
आओगी मुझ से मिलने छुपके-छुपके कह दे दिल में
दीवाना फ़िर से आएगी वो रातें वो मीठी-मीठी
सी बातें करती थी (करती थी) जो दीवाना
आँखों में तेरा ही चेहरा धड़कन में तेरी ही
यादें, करती हैं दीवाना आँखों में तेरा ही चेहरा
धड़कन में तेरी ही यादें करती हैं (करती हैं)
दीवाना (दीवाना) दूर जब से तुम गई हो
जब से मुझ को भूल गई हो दूर जब
से तुम गई हो जब से मुझ को भूल
गई हो मैं हूँ दीवाना लेकर दिल चुरा
ली आँखें कर गई मुझ को तेरी यादें दीवाना,
दीवाना हाय, कहाँ गई वो रातें? वो मीठी-मीठी
सी बातें करती थी (करती थी) जो दीवाना?
आँखों में तेरा ही चेहरा धड़कन में तेरी ही
यादें, करती हैं दीवाना आँखों में तेरा ही चेहरा
धड़कन में तेरी ही यादें करती हैं (करती हैं)
दीवाना दीवाना, तेरा दीवाना दीवाना, तेरा दीवाना दीवाना,
तेरा दीवाना