Album: Dil Mein Thee
Singer: Sonu Nigam
Music: Ashutosh Singh
Lyrics: Ashutosh Singh
Label: Zee Music Co.
Released: 2022-09-09
Duration: 04:06
Downloads: 1435
दिल में थी इक बात पुरानी अपनी आँखों की
ज़ुबानी इन लम्हों की ये कहानी कह पाऊँ तो
हल्के से गोद में तेरी चुपके से मैं सर
रख के पलकों की छाँव में जाके सो जाऊँ
तो? मैं तेरी चाँदनी से घर को सजा
के कुछ-कुछ कहता रहूँ तेरे पास मैं आके मैं
तेरी चाँदनी से घर को सजा के कुछ-कुछ कहता
रहूँ तेरे पास मैं आके तुझे जितना भी
देखूँ नहीं दिल भर पाए कैसा तुझ में है
जादू, कुछ समझ ना आए ओ, जानाँ, तुम भी
कुछ तो कहो, Hmm... दिल में थी इक
बात पुरानी अपनी आँखों की ज़ुबानी इन लम्हों की
ये कहानी कह पाऊँ तो हल्के से गोद में
तेरी चुपके से मैं सर रख के पलकों की
छाँव में जाके सो जाऊँ तो?