Album: Dil Ne Maana
Music: Meet Bros., Harshit Shrivastava, Keshav Anand, Senjuti Das
Lyrics: Jay Tanna Sifar
Label: MB music
Released: 2024-06-28
Duration: 03:26
Downloads: 179865
इश्क़ है, दिल ने माना दिल ने माना, इश्क़
है हैं कहनी-सुनानी कई मुझको बातें अधूरी रहीं
पर सभी मुलाक़ातें हैं कहनी-सुनानी कई मुझको बातें अधूरी
रहीं पर सभी मुलाक़ातें थे दिन शायराना कि
रातें जवान थीं? नज़र से कही जो, ज़ुबाँ पे
कहाँ थी मुझे कहने की कुछ ज़रूरत कहाँ थी
इश्क़ है, दिल ने माना दिल ने माना,
इश्क़ है इश्क़ है, दिल ने माना दिल ने
माना, इश्क़ है कभी हसरतों से मुझे देखता
है मना लूँगा मैं भी, अगर रूठता है कभी
हसरतों से मुझे देखता है मना लूँगा मैं भी,
अगर रूठता है दुआओं की रातें या क़िस्मत
फ़िदा थी? उसे पर कोई भी शिकायत कहाँ थी
मुझे कहने की कुछ ज़रूरत कहाँ थी हाँ,
यूँ ही दिल ही दिल में आजकल खिल रही
हूँ हो-हो, यूँ ही दिल ही दिल में आजकल
खिल रही हूँ बहाने ही बहाने तुझे मिल रही
हूँ तेरी ख़ामोशी भी मगर बेवजह थी नज़र
से कही जो, वो क्यूँ बेज़ुबाँ थी? बयाँ करता
दिल जो, मेरी भी तो 'हाँ' थी इश्क़
है, दिल ने माना दिल ने माना, इश्क़ है
इश्क़ है, दिल ने माना दिल ने माना, इश्क़
है