Album: Dilwale Songs Amp Dialogues
Singer: Kumar Sanu, Alka Yagnik
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Sameer
Label: Ishtar Music Pvt. Ltd.
Released: 2017-11-09
Duration: 05:27
Downloads: 3749904
ये आँखें, ये चेहरा, ये नूर इंसान हो या
परी हो तुम? कितनी फ़ुरसत से बनाया होगा तुम्हें
बनाने वाले ने दुनिया में हसीं और भी
हैं होगा ना कोई तेरा जैसा हसीं रगीन, जवाँ,
मदहोश बदन, तू हुस्न-ओ-शबाब है गुलशन तेरे अंग से
खुशबू बरसे, परियों सी सुंदर काया जो कुछ सोचा
था मैंने वो सब कुछ तुझ में पाया तेरी
एक अदा पे मैं सदके जाऊँ १०० बार कुदरत
ने बनाया होगा फ़ुरसत से तुझे मेरे यार
दिलवाले तो बहुत देखे लेकिन प्यार में जो पागल
हो जाए ऐसे दिलवाले को आज पहली बार देखा
अपने दीवाने का इंसाफ़ कर दो हुई ′गर
ख़ता हो मुझे माफ़ कर दो मेरी वफ़ा से
ना ऐसे खेलो चाहो अगर तो मेरी जान ले
लो चाहत में ऐसे दिल को जालना अच्छी
बात नहीं दिलवाले का दिल तोड़ जाना अच्छी बात
नहीं तुम बंद करो इसे और निकल
जाओ यहाँ से अगर इसे बंद कर दूँगा तो
तुम तक मेरे प्यार का जुनून कैसे पहुँचेगा?
सुन मेरी सहजादी, मैं हूँ तेरा सहजादा बाहों में
लेके तुझे मैं करता हूँ वादा ऐ, जान-ए-तमन्ना मेरी,
मैं खा के क़सम तेरी ये करता हूँ इकरार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना, सपना मैं जानता था तुम जरूर आओगी
तुम्हें मेरे प्यार पर विश्वास होगा तुम्हारे मामा ने
मेरी माँ को बंदी बना लिया था अगर मैं
जुर्म कुबूल ना करता तो वो उसे मार डालते
और कितने झूठ बोलोगे अरुन (सपना) सातों जन्मों की
कसमें खाने वाला इतना बेवफ़ा निकलेगा ये मैं नहीं
जानती थी नहीं, इस अंधी तूफ़ानी रात में
बस एक तुम्हारा ही तो सहारा है अगर तुमने
भी मेरा साथ छोड़ दिया तो मैं टूट जाऊँगा
मेरा विशवास करो (मत छूओ मुझे) आँखों से
मेरी बहते हैं आँसू जब याद आती है वो
जब याद आती है वो कैसे बताऊँ जा के
मैं उसको कितना सताती है वो कितना सताती है
वो परेशान होके मिलेगी मुझे वो कहाँ? एक
ऐसी लड़की थी जिसे मैं प्यार करता था
अरे, हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहाँ
दम था मेरी किश्ती थी डूबी वहाँ जहाँ पानी
कम था जाँ से भी ज़्यादा चाहा उसने
ही धोखा दिया उसने ही धोखा दिया नादान थी
जो कुछ भी ना समझी चाहत को रुसवा किया
चाहत को रुसवा किया बना के उसी ने उजाड़ा
मेरा आसियाँ वो कैसी लड़की थी जिसे तू
प्यार करता था एक ऐसी लड़की थी जिसे मैं
प्यार करता था