Album: Doud Dhoop Se Char Chand
Singer: Mohammed Rafi
Music: S. Naresh - Hansraj
Label: Universal Music India .
Released: 2006-01-01
Duration: 05:50
Downloads: 1794
वो जीना किस काम का जो कट जाए आराम
से वो जीना किस काम का जो कट जाए
आराम से चार चाँद लग जाते इसमें दौड़-धूप के
नाम से दौड़-धूप, दौड़-धूप, दौड़-धूप वो जीना किस
काम का जो कट जाए आराम से चार चाँद
लग जाते इसमें दौड़-धूप के नाम से दौड़-धूप, दौड़-धूप,
दौड़-धूप कोई जी रहा है इज़्ज़त के वास्ते
कोई जी रहा है दौलत के वास्ते कोई दौड़ता
है चाहत की राह पर कोई चल रहा है
बदले की राह पर यही ज़िंदगी का रूप
है कहीं छाँव है तो कहीं धूप है दौड़-धूप,
दौड़-धूप, दौड़-धूप कोई मर रहा है जीने के
वास्ते कोई जी रहा है मरने के वास्ते कोई
अपनों पे एहसान करता है कोई ग़ैरों पे क़ुर्बान
होता है जीना तो इसी का नाम है
ये ना सोचो, आगे क्या अंजाम है दौड़-धूप, दौड़-धूप,
दौड़-धूप कोई तो ये समझे, है ज़िंदगी जुआ
जो पास अपने था वो भी खो दिया कोई
लूट रहा है घोड़ों की दौड़ पर कोई मिट
रहा है मटके के मोड़ पर ये अपना
ही अपना ख़याल है कोई ख़ुश है तो कोई
बेहाल है दौड़-धूप, दौड़-धूप, दौड़-धूप ये ना सोचो,
बैठ के जीवन गुज़रेगा आराम से चार चाँद लग
जाएँ इसमें दौड़-धूप के नाम से आराम है हराम,
आराम है हराम, है हराम वो जीना किस
काम का जो कट जाए आराम से चार चाँद
लग जाते इसमें दौड़-धूप के नाम से दौड़-धूप, दौड़-धूप,
दौड़-धूप दौड़-धूप, दौड़-धूप दौड़-धूप, दौड़-धूप, दौड़-धूप