Album: Ek Tara Jogi Aaya
Singer: Kishore Kumar
Music: Laxmikant - Pyarelal
Label: Universal Music India .
Released: 2006-01-01
Duration: 05:17
Downloads: 8858
जय हो बाबा भोलेनाथ! बम भोलेनाथ! हो, बोले
क्या, भोले हो, बोले क्या, भोले एक तारा जोगी
आया ऊँचे पर्वत का बंजारा जोगी आया हो,
बोले क्या, भोले एक तारा जोगी आया ऊँचे पर्वत
का बंजारा जोगी आया अरे, अपनी जेब, पराया
माल जीवन मोह-माया का जाल झूठा ये जग सारा
बोले क्या, भोले एक तारा जोगी आया ऊँचे
पर्वत का बंजारा जोगी आया भेद मेरी क़िस्मत
का खोल क्या लिखा है, जोगी, बोल? तेरी
क़िस्मत न्यारी है अरे, तेरी क़िस्मत न्यारी है तू
साजन की प्यारी है छुप कर दोनों मिलते हो
दुश्मन दुनिया सारी है तेरा प्रीतम है परदेस
आएगा वो बदल कर भेस ले संदेश हमारा
बोले क्या, भोले एक तारा जोगी आया ऊँचे पर्वत
का बंजारा जोगी आया रस्ता देखा कितने साल
कब आएगा मेरा लाल? मैंने बाक़ी सब देखा,
दुनिया देखी, रब देखा अरे, मैंने बाक़ी सब देखा,
दुनिया देखी, रब देखा माँ क्या है, ममता क्या
है, ये तो मैंने अब देखा ओ, माँ, तुमको
जब देखा मिट जाएगी तेरी प्यास आ जाएगा
तेरे पास तेरे राज दुलारा बोले क्या, भोले
एक तारा जोगी आया ऊँचे पर्वत का बंजारा जोगी
आया मेरा भी तू देख ले हाथ कुछ
बतला आगे की बात घोड़े, हाथी आएँगे... घोड़े,
हाथी आएँगे, सब बाराती आएँगे डोली भरके इस घर
की दौलत वो ले जाएँगे आने वाले हैं
मेहमान होगा तुम सब का कल्याण ये वरदान हमारा
बोले क्या, भोले एक तारा जोगी आया ऊँचे
पर्वत का बंजारा जोगी आया अरे, अपनी जेब,
पराया माल जीवन मोह-माया का जाल झूठा ये जग
सारा बोले क्या, भोले एक तारा जोगी आया
ऊँचे पर्वत का बंजारा जोगी आया