Album: Gathbandhan
Singer: Rahul Jain
Music: Rahul Jain
Label: Rahul Jain
Released: 2020-04-28
Duration: 04:00
Downloads: 130725
हँसने से तेरे ही घुलते उजाले के रंग मेरी
सुबह में यूँ जुड़ने से तुझ में ही घुलता
है हौले से दिल की रगों में सुकूँ
नाम तेरे मेरी शाम आज हो गई जान मेरी
तेरी जान आज हो गई इस तरह से तू
मेरा, मैं तेरा हुआ गठबंधन हुआ, गठबंधन हुआ
गठबंधन हुआ ना, गठबंधन हुआ मेरी साँसें तुझ
बिन अधूरी लगे हैं ज़रा दूर तू जो रहे
तेरी आँखें मुझ से सब कुछ कहे हैं जो
होंठों से तू ना कहे बात मेरी तेरे
साथ आज हो गई राह तेरी मेरी राह आज
हो गई इस तरह से तू मेरा, मैं तेरा
हुआ गठबंधन हुआ, गठबंधन हुआ गठबंधन हुआ, गठबंधन
हुआ होंठों पे नग़में तेरे नाम के अब
हर शाम रहने लगे नींदों के हिस्से तेरे साथ
में अब हर रात कटने लगे नाम तेरे
मेरी शाम आज हो गई जान मेरी तेरी जान
आज हो गई इस तरह से तू मेरा, मैं
तेरा हुआ गठबंधन हुआ, गठबंधन हुआ गठबंधन हुआ,
गठबंधन हुआ