Album: Haan Pyaar Hai
Music: NAALAYAK, Sahil Samuel
Label: Sahil Samuel
Released: 2020-06-18
Duration: 04:51
Downloads: 42594
यूँ धड़कनें सुने खामोशी तेरी तू ना कुछ कहे,
फिर भी मैं सुनूँ ये प्यार है, ये
प्यार है ये जान ले, ये मान ले हाँ
प्यार है, हाँ प्यार है ये जान ले...
जानो ना क्यूँ हूँ मैं भी तो हूँ-हूँ ये
आसमाँ के तारे, सभी हैं ये हमारे तो अंजाने
हो क्यूँ तुम मिला है जो सामाँ, ना
होगा फिर यहाँ तो कह दो ना तुम भी
तो हाँ प्यार है, हाँ प्यार है ये
जान ले... झूमे हैं फ़िज़ाएँ हाँ, सब यही
गाएँ (Ooh-ho-ho-ho) झूमे हैं फ़िज़ाएँ हाँ, सब यही गाएँ
जो देखें तुम्हें तो दिल भी कहे तो
सुन लो ना तुम भी तो मेरे दिल
ने कुछ कहा निगाहों ने पढ़ा सामाँ वहीं थमा
लगे है सब नया ये क्या हुआ, ये
क्यूँ हुआ? है क्या वजह, ये जान लो ये
क्या हुआ, ये क्यूँ हुआ? है क्या वजह...
जानो ना क्यूँ हूँ मैं भी तो हूँ-हूँ ये
रंगीं नज़ारे लगे हैं फीके सारे जो हमदम तुम
ना हो-हो तो क्यूँ है, छुपा है, जो
दिल का फ़साना तो सुन लो ना तुम भी
तो हाँ प्यार है, हाँ प्यार है ये
जान ले, ये मान ले हाँ प्यार है, हाँ
प्यार है ये जान ले, ये मान ले
हाँ प्यार है, हाँ प्यार है ये जान ले,
ये मान ले हाँ प्यार है, हाँ प्यार है
ये जान ले...