Album: Hai Paisa Hai Hai Paisa
Singer: Asha Bhosle
Music: Bappi Lahiri
Label: Universal Music India .
Released: 2005-01-01
Duration: 06:53
Downloads: 9048
सौ-सौ के नोटों की रोटी बना के सब्ज़ी में
हीरों तड़का लगा के श्रीमान जी आप खाते हैं
यक़ीं मानिए, बड़े शौक़ से ये खाने मेरे बाप
खाते हैं अरे, हाए, पैसा, हाए-हाए पैसा आ
जाए पैसा, ना जाए पैसा हमें डर है, कहीं
इनको मेरे प्यारों, ना खा जाए पैसा अरे,
हाए, पैसा, हाए-हाए पैसा आ जाए पैसा, ना जाए
पैसा हमें डर है, कहीं इनको मेरे प्यारों, ना
खा जाए पैसा अरे, हाए, पैसा, हाए-हाए अरे,
हाए, पैसा, पैसा, पैसा इनकी उलफ़त पैसों की,
इनकी चाहत पैसों की इनकी शोहरत पैसों की, इनकी
इज़्ज़त पैसों की इनकी दुआ-बद्दुआ दोनों है पैसी वाली
अरे, इनके वादे पैसों के, इनकी क़समें पैसों
की रिश्ते-नाते पैसों के, सारी रस्में पैसों की पैसों
का गुलशन इनका, ये गुलशन के माली अरे,
हाए, पैसा (हाए, पैसा), हाए-हाए पैसा (हाए, पैसा) आ
जाए पैसा (हाए, पैसा), ना जाए पैसा हमें डर
है, कहीं इनको मेरे प्यारों, ना खा जाए पैसा
अरे, हाए, पैसा, हाँ-हाए हाए-हाए, पैसा, हाँ-हाए
जिन्हें बनाया मालिक ने, माँ ने उन्हें इंसान कहा
इन दौलत के बंदों का पैसा है भगवान यहाँ
इन्हें चाहिए बस हीरा, मोती, सोना, चाँदी अरे,
जिसका बदन हो सोने का, बाल हो जिसके चाँदी
के आँखें जिसके हीरे की, दाँत हो जिसके मोती
के उस पत्थर-दिल से कर दे ये बेटी की
शादी अरे, हाए, पैसा (हाए, पैसा), हाए-हाए पैसा
(हाए, पैसा) आ जाए पैसा (हाए, पैसा), ना जाए
पैसा हमें डर है, कहीं इनको मेरे प्यारों, ना
खा जाए पैसा अरे, हाए, पैसा, हाए हाए-हाए,
पैसा, हाँ-हाँ मेरी नानी कहती कहती थी, एक
कहानी कहती थी 'पैसों का एक लोभी थी, इनके
जैसे वो भी था दौलत का दीवाना कोई होगा
ना वैसा' अंत समय जिस दिन आया, यम
दूतों ने फ़रमाया 'आप को नर्क में जाना है,
या के स्वर्ग पहुँचाना है?' बोला, 'भाई, चलो जहाँ
हो पैसा ही पैसा' अरे, हाए, पैसा (हाए,
पैसा), हाए-हाए पैसा (हाए, पैसा) आ जाए पैसा (हाए,
पैसा), ना जाए पैसा हमें डर है, कहीं इनको
मेरे प्यारों, ना खा जाए पैसा (पैसा-पैसा) (पैसा-पैसा)
(पैसा-पैसा) (पैसा-पैसा) पैसा-पैसा पैसा-पैसा पैसा ही पैसा!