Album: Ham Bhi Hain Tum Bhi Ho
Singer: Lata Mangeshkar, Geeta Dutt, Mukesh, Manna Dey, Mahendra Kapoor
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Shailendra
Label: Saregama
Released: 1960-01-01
Duration: 07:48
Downloads: 249095
है आग हमारे सीने में हम आग से खेलते
आते हैं (होए! होए!) टकराते हैं जो इस ताक़त
से वो मिट्टी में मिल जाते हैं (होए! होए!)
तुमसे तो पतंगा अच्छा है जो हँसते हुए
जल जाता है (ओए-होए-होए-होए) वो प्यार में मिट तो
जाता है पर नाम अमर कर जाता है पर
नाम अमर कर जाता है हम भी हैं,
तुम भी हो दोनों हैं आमने-सामने देख लो क्या
असर कर दिया प्यार के नाम ने हम
गाते-गरजते सागर हैं कोई हमको बाँध नहीं पाया (होए!
होए!) ओए, हम मौज में जब भी लहराए सारा
जग डर से थर्राया (होए! होए!) हम छोटी
सी वो बूँद सही है सीप ने जिसको अपनाया
(ओए-होए-होए-होए) खारा पानी कोई पी ना सका एक प्यार
का मोती काम आया एक प्यार का मोती काम
आया हम भी हैं, तुम भी हो दोनों
हैं आमने-सामने देख लो क्या असर कर दिया प्यार
के नाम ने किस फूल पे मरती है
दुनिया? है कौन सा फल सबसे मीठा? (होए! होए!
होए!) नैनों से जो नैना टकराए तो कौन हारा
और कौन जीता? ((होए! होए! होए!) ये दिल
का कँवल सबसे सुंदर मेहनत का फल सबसे मीठा
(होए, होए, होए) इस प्यार की बाज़ी में हँसकर
जो दिल हारा वो सब जीता जो दिल हारा
वो सब जीता हम भी हैं, तुम भी
हो दोनों हैं आमने-सामने देख लो क्या असर कर
दिया प्यार के नाम ने इतना सा जिगर,
इतना सा है दिल क्या बात बड़ी करने आए?
(होए! होए!) क्या पैदा होगी आग अगर पत्थर से
ना पत्थर टकराए (होए! होए!) नन्हा सा ये
तिल आँखों में ना हो तो पल में अँधेरा
हो जाए (होए! होए!) इतना सा ये दिल तू
दे-दे अगर सारा जग तेरा हो जाए सारा जग
तेरा हो जाए हम भी हैं, तुम भी
हो दोनों हैं आमने-सामने देख लो क्या असर कर
दिया प्यार के नाम ने हम भी हैं, तुम
भी हो दोनों हैं आमने-सामने जाने कैसी ये
मौजें अनजानी दिल में आई जैसे याद पुरानी जाने
कैसी ये मौजें अनजानी दिल में आई जैसे याद
पुरानी, ओ, याद पुरानी ले लिया दिल मेरा
आज की रंगभरी शाम ने हम भी हैं, तुम
भी हो दोनों हैं आमने-सामने तुमने मुझको समझा
था बेगाना लेकिन तुमको मैंने ही पहचाना तुमने मुझको
समझा था बेगाना लेकिन तुमको मैंने ही पहचाना, हाय,
पहचाना मिल गईं मंज़िलें राह सी खुल गई
सामने हम भी हैं, तुम भी हो दोनों हैं
आमने-सामने तू जो केह दे, मैं तेरी हो
जाऊँ खोई-खोई आँखों में खो जाऊँ तू जो केह
दे, मैं तेरी हो जाऊँ खोई-खोई आँखों में खो
जाऊँ, हाय, खो जाऊँ तुमने ये क्या किया
लोग दिल को लगे थामने देख लो क्या असर
कर दिया प्यार के नाम ने हम भी
हैं, तुम भी हो दोनों हैं आमने-सामने