Album: Har Dil Jo Pyar Karega
Singer: Alka Yagnik
Music: Anu Malik
Lyrics: Sameer
Label: T-Series
Released: 2000-06-09
Duration: 03:46
Downloads: 1248759
उसे हसना भी होगा उसे रोना भी होगा उसे
पाना भी होगा उसे खोना भी होगा सुबह शाम
तन्हाई में आहें भरेगा (हर दिल जो प्यार करेगा)
(हर दिल जो प्यार करेगा) लेके हसि होठों
पे आँखों में भरके पानी सच्ची मोहब्बत वो है
जो हँसके देदे क़ुर्बानी उसे रुकना भी होगा उसे
चलना भी होगा उसे बुझना भी होगा उसे जलना
भी होगा पीढ़ परायी भी वो चुपके सहेगा
पेड़ की हर डाली पे फूल कहाँ कोई खिलता
है सब को यहाँ मनचाहा हाय प्यार कहाँ मिलता
है तन्हाई में होगा शेहनाई में होगा कभी अपनों
में होगा परछाई में होगा कांटों की राहों पे
भी हँसके चलेगा (हर दिल जो प्यार करेगा) (हर
दिल जो प्यार करेगा) (हर दिल जो प्यार करेगा)
(हर दिल जो प्यार करेगा)