उसे हसना भी होगा उसे रोना भी होगा उसे पाना भी होगा उसे खोना भी होगा सुबह शाम तन्हाई में आहें भरेगा (हर दिल जो प्यार करेगा) (हर दिल जो प्यार करेगा) लेके हसि होठों पे आँखों में भरके पानी सच्ची मोहब्बत वो है जो हँसके देदे क़ुर्बानी उसे रुकना भी होगा उसे चलना भी होगा उसे बुझना भी होगा उसे जलना भी होगा पीढ़ परायी भी वो चुपके सहेगा पेड़ की हर डाली पे फूल कहाँ कोई खिलता है सब को यहाँ मनचाहा हाय प्यार कहाँ मिलता है तन्हाई में होगा शेहनाई में होगा कभी अपनों में होगा परछाई में होगा कांटों की राहों पे भी हँसके चलेगा (हर दिल जो प्यार करेगा) (हर दिल जो प्यार करेगा) (हर दिल जो प्यार करेगा) (हर दिल जो प्यार करेगा)