Album: Har Haseen Cheez Ka With Dialogue
Singer: Kishore Kumar, Nutan, Amitabh Bachchan
Music: Ravindra Jain
Lyrics: Ravindra Jain
Label: Saregama
Released: 1973-01-01
Duration: 03:27
Downloads: 69294
हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार हूँ हर हसीं
चीज़ का मैं तलबगार हूँ रस का, फूलों का,
गीतों का बीमार हूँ रस का, फूलों का, गीतों
का बीमार हूँ हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार
हूँ सारा गाँव मुझे 'रसिया' कहे सारा गाँव
मुझे 'रसिया' कहे जो भी देखे, 'मनबसिया' कहे हाए
रे, जो भी देखे, 'मनबसिया' कहे सब की
नज़रों का एक मैं ही दीदार हूँ रस का,
फूलों का, गीतों का बीमार हूँ हर हसीं चीज़
का मैं तलबगार हूँ कोई कहे 'भँवरा' मुझे,
कोई 'दीवाना' भेद मेरे मन का मगर किसी ने
ना जाना कोई कहे 'भँवरा' मुझे, कोई 'दीवाना' भेद
मेरे मन का मगर किसी ने ना जाना
रोना मैंने कभी सीखा नहीं रोना मैंने कभी सीखा
नहीं चखा जीवन में फल फीका नहीं हाए रे,
हाए, चखा जीवन में फल फीका नहीं मैं
तो हर मोल देने को तैयार हूँ रस का,
फूलों-फूलों का, गीतों-गीतों का बीमार हूँ हर हसीं
चीज़ का मैं तलबगार हूँ रस का, फूलों का,
गीतों का बीमार हूँ रस का, फूलों का, गीतों
का बीमार हूँ हर हसीं चीज़ का मैं तलबगार
हूँ