Album: Har Kasam Tod Di
Singer: Madhusmita
Music: Nikhil-Vinay
Lyrics: Akhtar Nafe
Label: T-Series
Released: 2019-01-11
Duration: 05:34
Downloads: 1642534
हर क़सम तोड़ दी आज तुम ने और वादे
भी भुलाए आज तुम ने हर क़सम तोड़ दी
आज तुम ने और वादे भी भुलाए आज तुम
ने हम तुम को बेवफ़ा का इल्ज़ाम नहीं
देंगे हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं लेंगे
हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं लेंगे
हर क़सम तोड़ दी आज तुम ने और वादे
भी भुलाए आज तुम ने पूछो ना, गुज़री
है हम पे क्या-क्या तेरे बाद बड़ा तड़पा है
ये दिल, आई जब तेरी याद पूछो ना,
गुज़री है हम पे क्या-क्या तेरे बाद बड़ा तड़पा
है ये दिल, आई जब तेरी याद छोड़ दीं
तूने क्यूँ साँसें यूँ ही बेवजह? इसको भी तो
ले जाता, सनम, अपने साथ दर्द से घिर
गए ख़्वाब मेरे क्या भला रह गया पास मेरे?
दर्द से घिर गए ख़्वाब मेरे क्या भला रह
गया पास मेरे? जा, तुझको हम कोई इल्ज़ाम
नहीं देंगे हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं
लेंगे हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं लेंगे
ख़्वाहिशें तो सभी हो गई हैं बेज़ुबाँ सूना-सूना
हुआ मेरा दोनों जहाँ ख़्वाहिशें तो सभी हो
गई हैं बेज़ुबाँ सूना-सूना हुआ मेरा दोनों जहाँ तू
जुड़ा था मेरी साँसों की हर तार से थम
गई ज़िंदगी तुझसे होके जुदा पाया क्या, क्या
मिला, क्या कहूँ मैं चाहतों के ग़म ये सह
कर चुप रहूँ मैं पाया क्या, क्या मिला, क्या
कहूँ मैं चाहतों के ग़म ये सह कर चुप
रहूँ मैं जा, तुझको हम कोई इल्ज़ाम नहीं
देंगे हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं लेंगे
हम कल से मोहब्बत का नाम नहीं लेंगे
हर क़सम तोड़ दी आज तुम ने और वादे
भी भुलाए आज तुम ने हर क़सम तोड़ दी
आज तुम ने और वादे भी भुलाए आज तुम
ने