Album: Hua Yeh Hangama
Singer: Udit Narayan, Alka Yagnik
Music: Anand-Milind
Lyrics: Sameer
Label: Ultra
Released: 1995-01-01
Duration: 05:15
Downloads: 430121
कैसे हुआ? कैसे हुआ? कैसे हुआ? हो रामा, कैसे
हुआ? हुआ ये हंगामा, कैसे हुआ? (हुआ ये हंगामा,
कैसे हुआ?) ऐसे हुआ, ऐसे हुआ ऐसे हुआ,
हो रामा, ऐसे हुआ हुआ ये हंगामा, ऐसे हुआ
(हुआ ये हंगामा, ऐसे हुआ) मैं भी हूँ
राज़ी और तू भी है राज़ी मैं भी हूँ
राज़ी और तू भी है राज़ी अपना भला क्या
करेगा ये काज़ी? आए कोई, कोई जाए यहाँ
से आए कोई, कोई जाए यहाँ से हारेंगे हम
ना मोहब्बत की बाज़ी कैसे हुआ? कैसे हुआ?
कैसे हुआ? हो रामा, कैसे हुआ? हुआ ये हंगामा,
कैसे हुआ? (हुआ ये हंगामा, कैसे हुआ?) डरता
था जिससे ये सारा ज़माना डरता था जिससे ये
सारा ज़माना देखो पड़ा है उसे सर झुकाना
शीशे के हाथों से पत्थर को तोड़े शीशे के
हाथों से पत्थर को तोड़े छोड़े किसी को ना
ये वक़्त छोड़े ऐसे हुआ, ऐसे हुआ ऐसे
हुआ, हो रामा, ऐसे हुआ हुआ ये हंगामा, ऐसे
हुआ (हुआ ये हंगामा, ऐसे हुआ) ज़ुल्म-ओ-सितम की
दीवारें उठा के ज़ुल्म-ओ-सितम की दीवारें उठा के बैठा
था, नज़रों पे पहरे बिठा के तूफ़ान बनके
कोई शख़्स आया तूफ़ान बनके कोई शख़्स आया चारों
तरफ़ प्यार का रंग छाया कैसे हुआ? कैसे
हुआ? कैसे हुआ? हो रामा, कैसे हुआ? हुआ ये
हंगामा, कैसे हुआ? (हुआ ये हंगामा, कैसे हुआ?)
ऐसे हुआ, ऐसे हुआ ऐसे हुआ, हो रामा, ऐसे
हुआ हुआ ये हंगामा, ऐसे हुआ (हुआ ये हंगामा,
ऐसे हुआ)