Album: Hum Na Hum Rahe
Singer: Asha Bhosle
Music: Bappi Lahiri
Label: Universal Music India .
Released: 2005-01-01
Duration: 07:01
Downloads: 12355
हम ना हम रहें तुम ना तुम रहो
हम ना हम रहें तुम ना तुम रहो
एक-दूसरे के होके, एक-दूसरे में खोके हम सदा के
लिए डूब जाएँ हम ना हम रहें तुम
ना तुम रहो एक-दूसरे के होके, एक-दूसरे में
खोके हम सदा के लिए डूब जाएँ हम
ना हम रहें तुम ना तुम रहो देखते
ही तुम्हें मेरी आँखों में क्यूँ ये दीये झिलमिलाने
लगे तेज़ क्यूँ हो गई दिल की ये धड़कनें
क्यूँ क़दम डगमगाने लगे तुम मिले तो हमें
जाने क्या हो गया हम ना हम रहें
तुम ना तुम रहो एक-दूसरे के होके, एक-दूसरे
में खोके हम सदा के लिए डूब जाएँ
हम ना हम रहें तुम ना तुम रहो
मदभरी चाँदनी दिल जलाने लगी उड़ रहीं तन से
चिंगारियाँ मेरी हर साँस की जल उठी आज यूँ
ना कहीं आग है ना धुआँ जान ये
ले ना ले ये जलन, दिलरुबा हम ना
हम रहें तुम ना तुम रहो एक-दूसरे के
होके, एक-दूसरे में खोके हम सदा के लिए डूब
जाएँ हम ना हम रहें तुम ना तुम
रहो चार दिन को मिली उम्र ये प्यार
की प्यार में डूब जाएँ ना क्यूँ प्यास जो
है उधर, प्यास वो है इधर प्यार मिल के
बुझाएँ ना क्यूँ प्यार तो प्यार है प्यार
पे ज़ोर क्या हम ना हम रहें तुम
ना तुम रहो एक-दूसरे के होके, एक-दूसरे में
खोके हम सदा के लिए डूब जाएँ हम
ना हम रहें तुम ना तुम रहो