Album: Idhar Bhi Tu
Singer: Asha Bhosle, Amit Kumar, R.D. Burman
Music: R.D. Burman
Label: Universal Music India .
Released: 1987-01-01
Duration: 06:04
Downloads: 9467
Azerbaijan, Azerbaijan Azerbaijan, तू ही तू दिल जो अब
मेरा नहीं उसमें तेरी आरज़ू इधर भी तू,
उधर भी तू इधर भी तू, उधर भी तू
जिधर देखूँ, तू ही तू दिल जो अब
मेरा नहीं है उसमें तेरी आरज़ू इधर भी
तू, उधर भी तू जिधर देखूँ, तू ही तू
दिल जो अब मेरा नहीं है उसमें तेरी
आरज़ू हो, जिस जगह है तू, वहाँ है
मस्तियाँ ही मस्तियाँ हो, मस्तियों में झूम ले रे,
तू जवाँ, मैं भी जवाँ हो, जिस जगह है
तू, वहाँ है मस्तियाँ ही मस्तियाँ हो, मस्तियों में
झूम ले रे, तू जवाँ, मैं भी जवाँ
हो गई है आज पूरी ज़िंदगी की जुस्तुजू
दिल जो अब मेरा नहीं है उसमें तेरी आरज़ू
हो, दिल ने चाहा, चूम लूँ मैं, पर
ज़माने का है डर हो, क्या करेगा ये जहाँ,
हम हैं जहाँ से बे-ख़बर हो, दिल ने चाहा,
चूम लूँ मैं, पर ज़माने का है डर हो,
क्या करेगा ये जहाँ, हम हैं जहाँ से बे-ख़बर
दास्ताँ बनके रहेगी तेरी-मेरी गुफ़्तुगू दिल जो
अब मेरा नहीं है उसमें तेरी आरज़ू हो,
दिल में एक तूफ़ाँ उठा रहता है तेरी याद
का हो, अपना रिश्ता है जहाँ में शीरी और
फ़रहाद का हो, दिल में एक तूफ़ाँ उठा रहता
है तेरी याद का हो, अपना रिश्ता है जहाँ
में शीरी और फ़रहाद का शक्ल से वैसे
ना हों पर दिल से हैं हम हू-ब-हू
दिल जो अब मेरा नहीं है उसमें तेरी आरज़ू
इधर भी तू, उधर भी तू इधर भी
तू, उधर भी तू जिधर देखूँ, तू ही तू
दिल जो अब मेरा नहीं है उसमें तेरी
आरज़ू