Album: Ja Ke Kabootar Mere Sanam Se
Music: Naim Sabri
Lyrics: Naim Sabri
Label: Hansa Music
Released: 2023-05-04
Duration: 06:26
Downloads: 3852671
दिल की दहलीज़ पे यादों के दीये रखे हैं
आज तक हमने ये दरवाज़े खुले रखे हैं हमपे
क्या गुज़री बताया ना बताएँगे कभी कितने ख़त अब
भी तेरे नाम लिखे रखे हैं जा के
कबूतर मेरे सनम से इतना कह देना जा के
कबूतर मेरे सनम से इतना कह देना जैसे लूटी
मेरी दुनिया, किसी की लूटे ना किसी का
प्यार ना छूटे, किसी का प्यार ना टूटे किसी
का प्यार ना छूटे, किसी का प्यार ना टूटे
क्यूँ ज़िंदगी की राहों में बेगाने हो गए?
क्यूँ ज़िंदगी की राहों में बेगाने हो गए? दुनिया
में मेरे प्यार के अफ़साने हो गए जैसे
फूटा मेरा मुक़द्दर, हो जैसे फूटा मेरा मुक़द्दर, किसी
का फूटे ना किसी का प्यार ना रूठे,
किसी का प्यार ना छूटे किसी का प्यार ना
रूठे, किसी का प्यार ना छूटे अच्छा मेरी
वफ़ाओं का तुमने सिला दिया अच्छा मेरी वफ़ाओं का
तुमने सिला दिया दिल लेके मेरा प्यार में ग़म
का पता दिया जैसे छूटा मेरा दामन, हो
जैसे छूटा मेरा दामन, किसी का छूटे ना
किसी का प्यार ना रूठे, किसी का प्यार ना
छूटे किसी का प्यार ना रूठे, किसी का प्यार
ना छूटे माँगा था प्यार, मुझको ये तन्हाइयाँ
मिलीं माँगा था प्यार, मुझको ये तन्हाइयाँ मिलीं एक
बेवफ़ा के प्यार में रुसवाइयाँ मिलीं चाहत का
अब शीश-महल यूँ... चाहत का अब शीश-महल यूँ किसी
का टूटे ना किसी का प्यार ना रूठे,
किसी का प्यार ना छूटे किसी का प्यार ना
रूठे, किसी का प्यार ना छूटे दिल से
Naim ये दुआ करता है अब, Samar दिल से
Naim ये दुआ करता है अब, Samar उसको ना
कोई ग़म मिले, हो शाद उम्र-भर जैसे रूठा
मेरा साजन, हो जैसे रूठा मेरा साजन, किसी का
रूठे ना किसी का प्यार ना छूटे, किसी
का प्यार ना रूठे किसी का प्यार ना छूटे,
किसी का प्यार ना रूठे