Album: Jaan O Meri Jaan
Music: Manhar Udhas, Alka Yagnik, Anand, Milind
Lyrics: Anand Bakshi
Label: Tips Industries Ltd
Released: 1996-05-17
Duration: 08:44
Downloads: 3370378
मैंने रखली जान हथेली पे मैं सदके प्रेम पहेली
पे मुझको नहीं जीना मरना है जल्दी करलो
जो करना है मुझे दरया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफान तोह आने दो जान, ओ मेरी
जान जान, ओ मेरी जान, मेरी जान मेरे
सीने में, तेरा दिल धड़के तेरे सीने में, मेरा
दिल मेरे सीने में, तेरा दिल धड़के तेरे सीने
में मेरा दिल अलग-अलग, अब जीना है मुश्किल
मरना है आसान मेरे सीने में, तेरा दिल
धड़के तेरे सीने में मेरा दिल अलग-अलग, अब जीना
है मुश्किल मरना है आसान जान, ओ मेरी
जान जान, ओ मेरी जान, मेरी जान चुप
रह के ख़ामोशी से मैंने तुझे पुकारा भी चुप
रह के ख़ामोशी से मैंने तुझे पुकारा भी
कभी-कभी इन आँखों से मैंने किया इशारा भी तेरे
इशारे मैं नहीं समझी मैं कैसी नादान जान,
ओ मेरी जान जान, ओ मेरी जान, मेरी जान
ओ... तेरे नाम से ही मुझको दुनियाँ
वाले जानेंगे तेरे नाम से ही मुझको दुनियाँ वाले
जानेंगे तेरी सूरत देखके अब लोग मुझे पहचानेंगे
मै तेरी पहचान बनूँगी तू मेरी पहचान जान,
ओ मेरी जान जान, ओ मेरी जान, मेरी जान
इस दुनियाँ की नजरों से हमको दूर निकलना
है लेकिन तुझको याद रहे हाथ पकड़कर चलना है
इस दुनियाँ की नजरों से हमको दूर निकलना
है लेकिन तुझको याद रहे हाथ पकड़कर चलना है
यहाँ तलक तो ठीक था आगे रस्ता है
अनजान जान, ओ मेरी जान जान, मैं तेरी
जान, तेरी जान मेरे सीने में, तेरा दिल
धड़के तेरे सीने में, मेरा दिल मेरे सीने में,
तेरा दिल धड़के तेरे सीने में मेरा दिल
अलग-अलग, अब जीना है मुश्किल मरना है आसान
जान, ओ मेरी जान जान, मैं तेरी जान, तेरी
जान