Album: Jabse Dekha Hai Tumhe
Singer: Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar
Music: Khayyam
Label: Universal Music India .
Released: 1982-01-01
Duration: 05:27
Downloads: 22552
जब से देखा है तुम्हें ऐसा लगता है मेरे
ख़्वाब की ताबीर हो तुम मेरे दिल में जो
छुपी थी वही तस्वीर हो तुम जब से
देखा है तुम्हें ऐसा लगता है मेरे हाथ की
तहरीर हो तुम मेरे दिल में जो छुपी थी
वही तस्वीर हो तुम हर उजाले में महकती
थी तुम्हारी ख़ुशबू तुम वही हो चमकती थी सितारों
की तरह मैं तो जिस राह से गुज़री हूँ,
तुम्हें पाया है तुम मुझे देखते रहते थे नज़ारों
की तरह जब से देखा है तुम्हें ऐसा
लगता है मेरे ख़्वाब की ताबीर हो तुम मेरे
दिल में जो छुपी थी वही तस्वीर हो तुम
चम्पई आँखों में खिलते हुए नींदों के कँवल
जिस्म के लोच में तन्हाई ग़ज़ल गाती है तुमने
कुछ ऐसी निगाहों से मुझे देखा है सारी दुनिया
मेरे क़दमों में झुकी जाती है जब से
देखा है तुम्हें ऐसा लगता है मेरे ख़्वाब की
ताबीर हो तुम मेरे दिल में जो छुपी थी
वही तस्वीर हो तुम प्यार कोशिश से नहीं
मिलता ज़माने में कभी आप ही आप कोई दिल
में उतर आता है जब भी दो ख़्वाब किसी
मोड़ पे मिल जाते हैं हर अँधेरे में उजाला
सा बिखर जाता है जब से देखा है
तुम्हें ऐसा लगता है मेरे ख़्वाब की ताबीर हो
तुम मेरे दिल में जो छुपी थी वही तस्वीर
हो तुम जब से देखा है तुम्हें ऐसा
लगता है मेरे ख़्वाब की ताबीर हो तुम मेरे
दिल में जो छुपी थी वही तस्वीर हो तुम