Album: Jai Hanuman Jai Jai Hanuman
Music: Udit Narayan, Sadhana Sargam, Mahesh Prabhakar
Lyrics: Sandeep Kapoor
Label: Voila Digi Private Limited
Released: 2022-04-05
Duration: 08:39
Downloads: 2575634
(जय हनुमान, जय-जय हनुमान) (जय हनुमान, जय-जय हनुमान) (जय
हनुमान, जय-जय हनुमान) वीरों के वीर, हनुमान जी
का ध्यान लगाते हैं हम ध्यान लगाते हैं श्री
राम भक्त, हनुमान को हम शीश नवाते हैं हम
शीश नवाते हैं (तुम राम भक्त हनुमान, हो
वीर, बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी शान, बजरंगी, तुम्हें
प्रणाम) संकट मोचन हनुमान, संकट सबके मिटाते हैं
संकट सबके मिटाते हैं श्री राम भक्त, हनुमान को
हम शीश नवाते हैं हम शीश नवाते हैं
(तुम राम भक्त हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची
है तुम्हारी शान, बजरंगी, तुम्हें प्रणाम) पवनपुत्र, हनुमान,
माँ अंजनि के तुम हो लाल शिव जी के
अवतारी हो, बजरंगी अति विशाल बालपन से ही तुमने
करे कैसे-कैसे कमाल लीला जिसने देखी, तुम पर हो
गया वो ही निहाल संकट मोचन हनुमान, संकट
सबके मिटाते हैं संकट सबके मिटाते हैं श्री राम
भक्त, हनुमान को हम शीश नवाते हैं हम शीश
नवाते हैं (तुम राम भक्त हनुमान, हो वीर,
बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी शान, बजरंगी, तुम्हें प्रणाम)
(जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान) (जय हनुमान, बोलो,
जय हनुमान) चैत सूदी, पूनम के दिन जनम
तुम्हारा है मंगलवार का दिन बाबा को बड़ा ही
प्यारा है मेहँदीपुर सालासर में भी धाम तुम्हारा है
दर्शन करने को आता संसार सारा है संकट
मोचन हनुमान, संकट सबके मिटाते हैं संकट सबके मिटाते
हैं श्री राम भक्त, हनुमान को हम शीश नवाते
हैं हम शीश नवाते हैं (तुम राम भक्त
हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी शान,
बजरंगी, तुम्हें प्रणाम) (जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान)
(जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान) राम भक्ति में
ही जीवन बाबा ने बिताया है सिया-राम की मूरत
को हृदय में अपने बसाया है हो, बजरंगी की
शक्ति का कोई पार ना पाया है अपने भक्ति
से भक्ति को अमर बनाया है संकट मोचन
हनुमान, संकट सबके मिटाते हैं संकट सबके मिटाते हैं
श्री राम भक्त, हनुमान को हम शीश नवाते हैं
हम शीश नवाते हैं (तुम राम भक्त हनुमान,
हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी शान, बजरंगी,
तुम्हें प्रणाम) (जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान) (जय
हनुमान, बोलो, जय हनुमान) लंका जाके सिता माँ
का पता लगाए थे लाए संजीवनी बूटी, लखन के
प्राण बचाए थे बचपन में सूरज को मुख में
अपने छिपाए थे रावण की लंका को जाकर खाक
बनाए थे संकट मोचन हनुमान, संकट सबके मिटाते
हैं संकट सबके मिटाते हैं श्री राम भक्त, हनुमान
को हम शीश नवाते हैं हम शीश नवाते हैं
(तुम राम भक्त हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान)
(ऊँची है तुम्हारी शान, बजरंगी, तुम्हें प्रणाम) (जय
हनुमान, बोलो, जय हनुमान) (जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान)
लाल लंगोटा, हाथ में सोटा, अति बलवाना है
तन सिंदूरी बजरंगा का जग ये दीवाना है हो,
राम-नाम को सुमिरो, खुश होते हनुमाना है इनकी शक्ति
का सब ने ही लोहा माना है संकट
मोचन हनुमान, संकट सबके मिटाते हैं संकट सबके मिटाते
हैं श्री राम भक्त, हनुमान को हम शीश नवाते
हैं हम शीश नवाते हैं (तुम राम भक्त
हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी शान,
बजरंगी, तुम्हें प्रणाम) (जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान)
(जय हनुमान, बोलो, जय हनुमान) हे बजरंगी, भक्तों
की तुम लाज सदा रखना संकटहारी बाबा, सबके संकट
को हरना अपने जैसी ही भक्ति सबके मन में
भरना हम भी हर पल तुमको पूजें, पार हमें
करना संकट मोचन हनुमान, संकट सबके मिटाते हैं
संकट सबके मिटाते हैं श्री राम भक्त, हनुमान को
हम शीश नवाते हैं हम शीश नवाते हैं
(तुम राम भक्त हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची
है तुम्हारी शान, बजरंगी, तुम्हें प्रणाम) वीरों के
वीर, हनुमान जी का ध्यान लगाते हैं हम ध्यान
लगाते हैं श्री राम भक्त हनुमान को हम शीश
नवाते हैं हम शीश नवाते हैं (तुम राम
भक्त हनुमान, हो वीर, बड़े बलवान) (ऊँची है तुम्हारी
शान, बजरंगी, तुम्हें प्रणाम)