Album: Jai Mahakaal
Music: Ashutosh Pratihast, Shekhardeep
Lyrics: Ashutosh Pratihast
Label: Ashutosh Pratihast
Released: 2021-01-16
Duration: 03:35
Downloads: 3736763
महादेव जय महाकाल (महादेव) जय महाकाल जय महाकाल बोलो-बोलो,
जय महाकाल आँखों के आगे जो पर्वत विशाल
है पर्वत पे बैठा वो कालों का काल जिसकी
जटाओं में गंगा की धार है भस्म रमाए देखो
मेरा महाकाल है राजा बना देगा ′गर हो
कंगाल जय महाकाल जय महाकाल जय महाकाल बोलो-बोलो,
जय महाकाल शिव-शंभु तेरे नाम से काँपे हर
शैतान है रावण की शक्ति को भी मेरे बाबा
का वरदान है लिबास काला, आवाज़ काली लिबास
काला, आवाज़ काली, मैं अँधेरे का प्रतीक हूँ तुम
सब राम बन जाओ, मैं रावण ही ठीक हूँ
शिव-शंभु तेरे नाम से काँपे हर शैतान है
रावण की शक्ति को भी भोले तेरा ही वरदान
है बदलेंगे दिन तेरे भोले की अर्ज़ी से
हिलता है पत्ता भी बाबा की मर्ज़ी से साथ
दास बनके देखो भूत-प्रेत रहते हैं देवों के देव
इनको महादेव कहते हैं आँख तीसरी जो खुली
तो भूचाल जय महाकाल जय महाकाल जय महाकाल
बोलो-बोलो, जय महाकाल भक्त तेरा, भोले, मैं गुण
तेरे गा रहा हूँ महिमा तेरी भूली दुनिया, याद
मैं दिला रहा हूँ रंग, तुम भी रंग जाओ
भोले की भक्ति में रोक क्यूँ रहे हो मुझको,
भाँग ही तो खा रहा हूँ लो तुम भी
खाओ, प्रसाद है एस हाथ डमरू जिसके, दूजे
में त्रिशूल है आसमाँ ये धरती जिसके पैरों की
धूल है शिव का शृङ्गार होता है शव के
भस्म से झुक जा इनके चरणों में, माफ़ सारी
भूल है पूज शिव को साथ मेरे 'गर
तुझमें होश है माँग ले सज़ा शिव से ′गर
तेरा दोष है लोग मुझसे पूछे, इतना आगे कैसे
बढ़ रहा मैं नाम पढ़ ले पगले, मेरा नाम
Ashutosh है जय महाकाल जय महाकाल जय महाकाल
(महादेव) बोलो-बोलो, जय महाकाल