Album: Jee Ghabraye Jiya Jal Jaye
Music: Lata Mangeshkar, Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Label: Saregama
Released: 1954-01-01
Duration: 02:54
Downloads: 2601
जी घबराए, दिल जल जाए, बेदर्दी अब आजा जी
घबराए, दिल जल जाए, बेदर्दी अब आजा साँसें रुकें,
घुटता है दम, आजा रे, ओ, बेरहम आज
तू भी, ओ, ज़ालिम किसी का हो गया, क्यूँ
हो गया? इस गगन का तू बन के सितारा
खो गया, क्यूँ खो गया? इस मोहब्बत का अब
तो नसीबा सो गया, हाय, सो गया जी घबराए,
दिल जल जाए, बेदर्दी अब आजा जान के
जाने से पहले तड़पता देख जा, तू देख जा
दिल की आँखों से आँसू निकलता देख जा, तू
देख जा