Album: Jiske Aane Se
Singer: Kumar Sanu
Music: Anu Malik
Lyrics: Javed Akhtar
Label: T-Series
Released: 1996-08-01
Duration: 07:47
Downloads: 2266744
ये गुलशन, फूल, कलियाँ, बहार, वादियाँ ये मौसम, खेत,
हरियाली, पहाड़, बर्फ़ ये क़ायनात कुछ भी नहीं कुछ
भी नहीं? कुछ भी नहीं ′गर इनमें वो
नहीं, वो है कौन? कप्तान साहब, उस लड़की का
कोई नाम तो होगा, नाम? जिसके आने से
रंगों में डूब गई है शाम जिसके आने से
रंगों में डूब गई है शाम सोच रहा
हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?' सोच रहा
हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?' जिसके
आने से रंगों में डूब गई है शाम
सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?'
सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?'
रंग है सोना, रूप है चाँदी, आँखें हैं
नीलम होंठ हैं कलियाँ, दाँत हैं मोती, ज़ुल्फ़ें हैं
रेशम रंग है सोना, रूप है चांदी, आँखें हैं
नीलम होंठ हैं कलियाँ, दाँत हैं मोती, ज़ुल्फ़ें हैं
रेशम जैसे ग़ज़ल है, जैसे कमल है, जैसे
छलकता जाम सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस
लड़की का नाम?' सोच रहा हूँ, 'किस से पूछूँ
उस लड़की का नाम?' पलकों की छाँव, साँस
की ख़ुशबू, बाँहों का संदल माथे का सूरज, तन
के उजाले, चाल की ये हलचल पलकों की छाँव,
साँस की ख़ुशबू, बाँहों का संदल माथे का सूरज,
तन के उजाले, चाल की ये हलचल जिस्म
सुनहरा, चाँद सा चेहरा, दिल के लिए आराम
सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?'
सोच रहा हूँ, 'किस से पूछूँ उस लड़की का
नाम?' हुस्न की मलिका, रूप की रानी, ख़ाबों
की शहज़ादी जब से मिली है, दिल में हुई
है ख़ाबों की आबादी हुस्न की मलिका, रूप की
रानी, ख़ाबों की शहज़ादी जब से मिली है, दिल
में हुई है ख़ाबों की आबादी जिसके लिए
मैं इस दुनिया में ले लूँ हर इल्ज़ाम
सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?'
सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की का नाम?'
जिसके आने से रंगों में डूब गई है
शाम जिसके आने से रंगों में डूब गई है
शाम सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की
का नाम?' सोच रहा हूँ, 'किससे पूछूँ उस लड़की
का नाम?'