Album: Jivan Ki Naiyya Meri Shyam
Singer: Sagar Ji
Music: Sunil Dadhich
Label: Pramod Audio Lab
Released: 2020-03-16
Duration: 04:37
Downloads: 4055233
जीवन की नैया मेरी डूबेगी, ये लगता है जीवन
की नैया मेरी डूबेगी, ये लगता है पर डूबेगी
कैसे भला, मेरा माँझी कन्हैया है पर डूबेगी कैसे
भला, मेरा माँझी कन्हैया है जीवन की नैया
मेरी डूबेगी, ये लगता है जीवन की नैया मेरी
डूबेगी, ये लगता है पर डूबेगी कैसे भला, मेरा
माँझी कन्हैया है पर डूबेगी कैसे भला, मेरा माँझी
कन्हैया है मजधार में जो ना डूबते तो
खुद ही सँभल जाते हम खुद ही सँभल जाते
हम हारे के साथी तुम हो कन्हैया, ना जान
पाते ये हम ना जान पाते हम अब
लगता है संसार ये रूठ गया जग रूठे तो
रूठे भला, मेरा संसार कन्हैया है अब डूबेगी कैसे
भला, मेरा माँझी कन्हैया है एहसान हम पर
जो हैं तुम्हारे, ना भूल पाएँगे हम ना भूल
पाएँगे हम हम हैं भिखारी दर के तुम्हारे, तेरे
भरोसे हैं हम तेरे भरोसे हैं हम अब
तेरी ही दहलीज़ पे निकल जाए दम हम जैसे
ग़रीबों का ये लखदातार कन्हैया है अब डूबेगी कैसे
भला, मेरा माँझी कन्हैया है