Album: Jo Dil Ki Tadap Na Jane
Singer: Asha Bhosle
Music: O. P. Nayyar
Lyrics: S. H. Bihari
Label: Saregama
Released: 1966-01-01
Duration: 04:36
Downloads: 20380
जो मैं ऐसा जानती प्रीत किए दुख होए नगर
ढँढोरा पीटती, प्रीत ना करियो कोई जो दिल
की तड़प ना जाने जो दिल की तड़प ना
जाने उसी से मेरा प्यार हो गया हाय, उसी
से मेरा प्यार हो गया हो, मोरे राम जी
जो दिल की तड़प ना जाने जो दिल
की तड़प ना जाने उसी से मेरा प्यार हो
गया हाय, उसी से मेरा प्यार हो गया हो,
मोरे राम जी सारी दुनिया मैंने सज के
सारी दुनिया मैंने सज के चुन लिए काँटे फूल
समझ के रह गया दामन और उलझ के महँगा
पड़ा दिल लगाना जो दिल की तड़प ना
जाने जो दिल की तड़प ना जाने उसी से
मेरा प्यार हो गया हाय, उसी से मेरा प्यार
हो गया हो, मोरे राम जी हाय रे,
इस की सीनाज़ोरी हाय रे, इस की सीनाज़ोरी कर
के मेरे दिल की चोरी साथ में ले के
दूजी छोरी तन के खड़ा है दीवाना जो
दिल की तड़प ना जाने जो दिल की तड़प
ना जाने उसी से मेरा प्यार हो गया हाय,
उसी से मेरा प्यार हो गया हो, मोरे राम
जी कैसी क़िस्मत मैंने पाई कैसी क़िस्मत मैंने
पाई मिले हमेशा, रही जुदाई मैंने अपनी प्रीत निभाई
फिर भी रहा ये बेगाना जो दिल की
तड़प ना जाने जो दिल की तड़प ना जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय, उसी से
मेरा प्यार हो गया होए-होए-होए, राम जी