Album: Khwab Bankar Koi Aayega
Music: Lata Mangeshkar, Khayyam
Lyrics: Jan Nisar Akhtar
Label: Saregama
Released: 1982-12-31
Duration: 07:46
Downloads: 236903
चूम कर रात सुलाएगी... चूम कर रात सुलाएगी तो
नींद आएगी ख़्वाब बन कर कोई आएगा... ख़्वाब
बन कर कोई आएगा तो नींद आएगी अब वही
आ के सुलाएगा... अब वही आ के सुलाएगा तो
नींद आएगी ख़्वाब बन कर कोई आएगा... बात
जो सिर्फ़ निगाहों से कही जाती है बात जो
सिर्फ़ निगाहों से कही जाती है कोई होंठों
से सुनाएगा... कोई होंठों से सुनाएगा तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर कोई आएगा... नर्म ज़ुल्फ़ों की
महक, गर्म बदन की ख़ुशबू नर्म ज़ुल्फ़ों की महक,
गर्म बदन की ख़ुशबू चुपके-चुपके... चुपके-चुपके वो चुराएगा
तो नींद आएगी ख़्वाब बन कर कोई आएगा...
जिस्म हाथों की हरारत से पिघल जाएगा जिस्म हाथों
की हरारत से पिघल जाएगा आग रग-रग में
लगाएगा... आग रग-रग में लगाएगा तो नींद आएगी ख़्वाब
बन कर कोई आएगा... कोई तड़पाएगा हर आन
तो चैन आएगा कोई तड़पाएगा हर आन तो चैन
आएगा कोई हर रात सताएगा... कोई हर रात
सताएगा तो नींद आएगी ख़्वाब बन कर कोई आएगा
तो नींद आएगी अब वही आ के सुलाएगा तो
नींद आएगी ख़्वाब बन कर कोई आएगा... कोई
आएगा कोई आएगा कोई आएगा