Album: Kitne Tere Naam Hain Mata
Singer: Sadhana Sargam
Music: Anup Jalota
Lyrics: R S Yadav "Ehsaas"
Label: Red Ribbon Entertainment Pvt. Ltd.
Released: 2022-09-30
Duration: 05:09
Downloads: 355633
मन की सारी उलझनें, सारे दुख संताप रे, मन
सब मिट जाएँगे, कर ले माँ का जाप सुमिरन
तेरा मैं करूँ, हे, माते किस नाम? जितने तेरे
धाम हैं, उतने तेरे नाम कोई जगदंबा पुकारे,
कोई जगजननी कहे कोई वैष्णव देवी सुमिरे, कोई दुख
हरनी कहे कोई वीणा पाणी, हंस वाहिनी कोई कहे
विंध्याचल की वासनी दुर्गा कोई कहे तेरे भजन
से मन ना अघाता तेरे भजन से मन ना
अघाता कितने तेरे नाम हैं माता, कितने तेरे
नाम कितने तेरे नाम हैं माता, कितने तेरे नाम
कोई जगदंबा पुकारे, कोई जग जननी कहे कोई
वैष्णव देवी सुमिरे, कोई दुख हरनी कहे कोई वीणा
पाणी, हंस वाहिनी कोई कहे विंध्याचल की वासनी दुर्गा
कोई कहे तेरे भजन से मन ना अघाता
तेरे भजन से मन ना अघाता कितने तेरे
नाम हैं माता, कितने तेरे नाम कितने तेरे नाम
हैं माता, कितने तेरे नाम तू ही खप्पर
वाली काली, तू ही गौरी, तू सती मंगला, मीनाक्षी,
कामाख्या, तू जानकी तू ही माँ दुर्गा है और
कन्या कुमारी है तू भवानी, तू उमा, गिरजा कुमारी
है चरणों में तेरे शीश झुक जाता है, झुक
जाता कितने तेरे नाम हैं माता, कितने तेरे
नाम कितने तेरे नाम हैं माता, कितने तेरे नाम
करती है दानव दलन, धर चंडिका रूप तू
धन की वर्षा करती है, बन लक्ष्मिका रूप तू
चाहे कोई नाम ले, चाहे कहे करुणामई करती है
सब पे कृपा सर्वेश्वरी ममतामई जो भी सुमिरन करता
है, फल पाता है, फल पाता कितने तेरे
नाम हैं माता, कितने तेरे नाम कितने तेरे नाम
हैं माता, कितने तेरे नाम तू जगत को
पालती, करती सब का उद्धार भाव सागर से मेरी
नैया माँ लगाना तू पार हम तेरे चरणों में
अपना सिर हैं झुकाते आज जब मुसीबत में घिरे,
रख लेना माँ मेरी लाज हर दुखिया, मैया, तेरी
शरण में आता है, माँ, आता कितने तेरे
नाम हैं माता, कितने तेरे नाम कितने तेरे नाम
हैं माता, कितने तेरे नाम