Album: Lo Aai Milan Ki Raat
Singer: Lata Mangeshkar
Music: Shankar-Jaikishan
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Label: Saregama
Released: 1963-12-31
Duration: 04:40
Downloads: 47317
नशीली रात है, सारे चराग़ गुल कर दो ख़ुशी
की रात में क्या काम है जलने वालों का?
लो आई मिलन की रात, सुहानी रात लो
आई मिलन की रात, सुहानी रात नैनों से
किसी के नैन मिले हाथों में किसी का हाथ
लो आई मिलन की रात, सुहानी रात लो आई
मिलन की रात, सुहानी रात देने को मुबारकबाद
तुम्हें ये चाँदनी दर पर आ ही गई
होंठों पे वफ़ा के गीत लिए एक चंद्र किरन
शरमा ही गई जीवन में कितने रंग भरें
ये मेहँदी वाले हाथ लो आई मिलन की रात,
सुहानी रात लो आई मिलन की रात, सुहानी रात
नैनों से किसी के नैन मिले हाथों में
किसी का हाथ लो आई मिलन की रात, सुहानी
रात दुनिया ने तो क्या-क्या नज़र दिया दुल्हन
को चमकता नज़राना हम दिल का शगूफ़ा लाए
हैं अनमोल है ये तो दीवाना कर लीजे
क़ुबूल इस दिल को भी रह जाएगी अपनी बात
लो आई मिलन की रात, सुहानी रात लो आई
मिलन की रात, सुहानी रात नैनों से किसी
के नैन मिले हाथों में किसी का हाथ लो
आई मिलन की रात, सुहानी रात लो आई मिलन
की रात, सुहानी रात