Album: Mai Re Main Kase Kahoon
Singer: Madan Mohan, Lata Mangeshkar
Music: Madan Mohan
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Label: Saregama
Released: 1970-12-31
Duration: 05:01
Downloads: 88243
माई री हाँ माई री मैं कासे कहूँ पीर
अपने जिया की माई री ओस नयन की
उनके मेरी लगी को बुझाये ना तन मन भीगो
दे आके ऐसी घटा कोई छाये ना मोहे बहा
ले जाये ऐसी लहर कोइ आये ना ओस नयन
की उनके मेरी लगी को बुझाये ना पड़ी नदिया
के किनारे मैं प्यासी पी की डगर में
बैठा मैला हुआ री मोरा आंचरा मुखडा है फीका
फीका नैनों में सोहे नहीं काजरा कोई जो देखे
मैया प्रीत का वासे कहूं माजरा पी की डगर
में बैठा मैला हुआ री मोरा आंचरा लट में
पड़ी कैसी बिरहा की माटी माई री ...
आँखों में चलते फिरते रोज़ मिले पिया बावरे बैंया
की छैंया आके मिलते नहीं कभी साँवरे दुःख ये
मिलन का लेकर काह कारूँ कहाँ जाउँ रे आँखों
में चलते फिरते रोज़ मिले पिया बावरे पाकर भी
नहीं उनको मैं पाती माई री ...