Album: Main To Diwana
Singer: Mukesh
Music: Laxmikant - Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Label: Saregama
Released: 1967-01-01
Duration: 05:11
Downloads: 826424
मुबारक हो सबको समाँ ये सुहाना मैं खुश हूँ,
मेरे आँसुओं पे ना जाना मैं तो दीवाना, दीवाना,
दीवाना मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना मुबारक हो
सबको समाँ ये सुहाना मैं खुश हूँ, मेरे आँसुओं
पे ना जाना मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना मैं
तो दीवाना, दीवाना, दीवाना हज़ारों तरह के ये
होते हैं आँसू हज़ारों तरह के ये होते हैं
आँसू अगर दिल में ग़म हो तो रोते हैं
आँसू खुशी में भी आँखें... खुशी में भी आँखें
भिगोते हैं आँसू इन्हें जान सकता नहीं ये
ज़माना मैं खुश हूँ, मेरे आँसुओं पे ना जाना
मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना मैं तो दीवाना, दीवाना,
दीवाना ये शहनाइयाँ दे रही हैं दुहाई ये
शहनाइयाँ दे रही हैं दुहाई कोई चीज़ अपनी हुई
है पराई किसी से मिलन है... किसी से मिलन
है, किसी से जुदाई नए रिश्तों ने तोड़ा
नाता पुराना मैं खुश हूँ, मेरे आँसुओं पे ना
जाना मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना मैं तो दीवाना,
दीवाना, दीवाना ये बोले समय की नदी का
बहाव ये बोले समय की नदी का बहाव ये
बाबुल की गलियाँ, ये माझी की नाव चली हो
तो, गोरी... चली हो तो, गोरी, सुनो भूल जाओ
ना फिर याद करना, ना फिर याद आना
मैं खुश हूँ, मेरे आँसुओं पे ना जाना मैं
तो दीवाना, दीवाना, दीवाना मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना
मुबारक हो सबको समाँ ये सुहाना मैं खुश
हूँ, मेरे आँसुओं पे ना जाना मैं तो दीवाना,
दीवाना, दीवाना मैं तो दीवाना, दीवाना, दीवाना