Album: Marne Ki Duaen Kyon Mangoon
Music: Kishore Kumar, Khemchand Prakash
Lyrics: Prof. Jazbi
Label: Saregama
Released: 1948-01-01
Duration: 03:23
Downloads: 36946
मरने की दुआएँ क्यूँ माँगूँ? जीने की तमन्ना कौन
करे? कौन करे? ये दुनिया हो या वो दुनिया
अब ख़्वाहिश-ए-दुनिया कौन करे? कौन करे? जो आग
लगाई थी तुम ने जो आग लगाई थी तुम
ने उसको तो बुझाया अश्क़ों ने उसको तो बुझाया
अश्क़ों ने जो अश्क़ों ने भड़काई है उस
आग को ठंडा कौन करे? कौन करे? उस आग
को ठंडा कौन करे? कौन करे? मरने की दुआएँ
क्यूँ माँगूँ? जब कश्ती साबित-ओ-सालिम थी जब कश्ती
साबित-ओ-सालिम थी साहिल की तमन्ना किसको थी साहिल की
तमन्ना किसको थी अब ऐश इकट्ठा कश्ती पर
साहिल की तमन्ना कौन करे? कौन करे? साहिल की
तमन्ना कौन करे? कौन करे? मरने की दुआएँ क्यूँ
माँगूँ?