थाम के उँगली चलना सिखाया राह में गिर के सँभलना सिखाया थाम के उँगली चलना सिखाया राह में गिर के सँभलना सिखाया नाम दिया, पहचान हमें दी हम जो उड़े तो उड़ान हमें दी सपनों का जहान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा पापा हैं तो बाज़ारों के सारे खिलौने मेरे हैं मैं जो देख नहीं पाती हूँ वो भी सपने मेरे हैं पापा हैं तो छत है सर पे घर उनसे ही घर लगता है पापा के बिन जाऊँ कहीं तो जैसे मुझको डर लगता है कंगन में, चूड़ी में बजते माथे की बिंदी में सजते मम्मी की मुस्कान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा मैं रोऊँ तो मुझे हँसा के ख़ुशियो से भर देते हैं मेरी आँसू हाथ में लेके पापा जुगनू कर देते हैं रहते हैं नींदो में छुप के पापा मुझमें सोते हैं मैं भी नहीं होती हूँ जब तो पापा मुझमें होते हैं पापा जैसा कोई नहीं है नहीं है वैसा कोई नहीं है ख़ुशियों का जहान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा मेरा आसमान हैं पापा