Album: Mera Jeevan Saathi Bichhad Gaya
Music: Talat Mahmood, Naushad
Lyrics: Shakeel Badayuni
Label: Saregama
Released: 1950-01-01
Duration: 03:20
Downloads: 216961
ख़ुशी के साथ दुनिया में हज़ारों ग़म भी होते
हैं जहाँ बजती है शहनाई वहाँ मातम भी होते
हैं मेरा जीवन साथी बिछड़ गया लो ख़त्म
कहानी हो गई लो ख़त्म कहानी हो गई
मेरा जीवन साथी बिछड़ गया लो ख़त्म कहानी हो
गई लो ख़त्म कहानी हो गई क़िस्मत ने
किए वो दिल पे सितम दो चाहने वाले मिल
ना सके क़िस्मत ने किए वो दिल पे सितम
दो चाहने वाले मिल ना सके कहने को
बहार आई थी, मगर दो फूल ख़ुशी के खिल
ना सके कहने को बहार आई थी, मगर दो
फूल ख़ुशी के खिल ना सके अरमानों का
गुलशन उजड़ गया बर्बाद जवानी हो गई लो ख़त्म
कहानी हो गई दिल दे के यहाँ सब
हार गएँ दुनिया में किसी की जीत कहाँ दिल
दे के यहाँ सब हार गएँ दुनिया में किसी
की जीत कहाँ होंठों पे हैं शिकवे क़िस्मत
के वो प्यार भरे अब गीत कहाँ होंठों पे
हैं शिकवे क़िस्मत के वो प्यार भरे अब गीत
कहाँ जब खेल ही दिल का बिगड़ गया
हर बात पुरानी हो गई लो ख़त्म कहानी हो
गई