Album: Mujhe Khat Likhna
Singer: Peenaz Masani
Music: Kuldeep Singh
Lyrics: Babbu Maan
Label: Universal Music India .
Released: 1982-01-01
Duration: 04:23
Downloads: 16968
जब मेरी याद सताए तो मुझे ख़त लिखना जब
मेरी याद सताए तो मुझे ख़त लिखना तुमको जब
नींद ना आए तो मुझे ख़त लिखना जब मेरी
याद सताए तो मुझे ख़त लिखना गिले पेड़ों
की घनी छाँव में हँसता सावन प्यासी धरती में
समाने को तरसता सावन रात-भर छत पे लगातार बरसता
सावन दिल में जब आग लगाए तो... दिल
में जब आग लगाए तो मुझे ख़त लिखना तुमको
जब नींद ना आए तो मुझे ख़त लिखना
जब खड़क उठे किसी शाख़ पे पत्ता कोई गुदगुदाए
तुम्हें बिता हुआ लम्हा कोई जब मेरी याद का
बेचैन पपीहा कोई जी को रह-रह के जलाए
तो... जी को रह-रह के जलाए तो मुझे ख़त
लिखना तुमको जब नींद ना आए तो मुझे ख़त
लिखना जब निगाहों के लिए कोई नज़ारा ना
रहे चाँद छुप जाए, गगन पर कोई तारा ना
रहे भरे संसार में जब कोई सहारा ना रहे
लोग हो जाए पराए तो... लोग हो जाए
पराए तो मुझे ख़त लिखना तुमको जब नींद ना
आए तो मुझे ख़त लिखना जब मेरी याद सताए
तो मुझे ख़त लिखना